खैरागढ़. छुईंखदान ब्लॉक के लालपुर गांव में अतिक्रमणकारियों की करतूत ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. श्मशान घाट जाने के रास्ते पर अवैध क...
खैरागढ़. छुईंखदान ब्लॉक के लालपुर गांव में अतिक्रमणकारियों की करतूत ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. श्मशान घाट जाने के रास्ते पर अवैध कब्जा होने से ग्रामीण एक शव को खेतों से होकर श्मसान घाट ले जा रहे हैं, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.
वायरल वीडियो ने गांव की सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. बता दें कि लालपुर ग्राम पंचायत आज भी अपनी मूलभुत सुविधाओं से कोसों दूर है, क्योंकि आज भी गांव में न तो पक्की सड़क है और न ही बेहतर स्वास्थ सुविधाएं, यहां के स्थानीय ग्रामीण वर्षों से श्मशान घाट के लिए पक्की सड़क और शमशान घाट पर टिन सेट की मांग कर रहे हैं, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है.
लालपुर गांव की जनसंख्या एक हजार से ऊपर है. वहीं लगभग साढ़े आठ सौ मतदाता हैं, लेकिन प्रशानिक लापरवाही का आलम देखिए कि यहां अतिक्रमण के चलते श्मसान घाट के लिए भी रास्ता नहीं है. स्थानीय लोग लंबे समय से प्रशासन को अतिक्रमण हटवाकर रास्ते की व्यवस्था करवाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही श्मसान घाट के लिए टिन सेट का भी मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है.
श्मशान घाट के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा : सीईओ
ग्रामीणों के मुताबिक, लालपुर के श्मशान घाट तक जाने के लिए न तो रास्ता है, न ही पीने के लिए पानी और न ही बैठने के लिए छाव है. ग्रामीण आज भी शव को खुद की जान खतरे में डालकर श्मशान घाट तक ले जाने मजबूर हैं. पूरे मामले पर जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है. जनपद पंचायत छुईखदान सीईओ रवि कुमार का कहना है कि रोड सेंशन होगा तो बना देंगे, नहीं हुआ होगा तो सेंशन के लिए ऊपर भेजूंगा. गांव के सरपंच से चर्चा कर इनका प्रस्ताव मंगवा कर जल्द ही ऊपर बात करके स्वीकृति के लिए ऊपर भेजूंगा.