रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज आरंग दौरा. आरंग के भंडारपुरी धाम में गुरुदर्शन और संत समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्र...
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज आरंग दौरा. आरंग के भंडारपुरी धाम में गुरुदर्शन और संत समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित कैबिनेट मंत्री और अन्य नेता उपस्थित रहेंगे. सतनामी समाज के राजा गुरु, धर्मगुरु बालदास साहेब के सानिध्य मेला का आयोजन हो रहा है. आयोजन को लेकर आरंग विधायक और अनुसूचित जाति विभाग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब खुद संभाल जिम्मेदारी रहे हैं. भंडारपुरी धाम सतनामी पंथ की आस्था का प्रमुख केंद्र है. गुरु घासीदास के पुत्र गुरु बालकदास के गद्दीनशीन होने की स्मृति में यह मेला हर साल आयोजित होता है. आयोजन को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है.
एमबीबीएस और बीडीएस के मॉपअप राउंड के लिए चयन आज
प्रदेश में संचालित मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज और फिजियोथैरेपी स्नातक में प्रवेश हेतु मॉपअप राउंड के लिए पात्र अभ्यर्थी संस्था चयन कर सकेंगे. इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने समय सारणी पहले ही जारी कर दी थी. मॉपअप राउंड में पूर्व में चयन किए गए संस्था स्वतः शून्य हो गए हैं अर्थात अभ्यर्थी का संस्था चयन रिक्त हो गया है. मॉपअप राउंड के लिए आबंटन पूर्व पुनः संस्था चयन करना आवश्यक है। यदि अभ्यर्थी संस्था चयन नहीं करेंगे तो उन्हें मापअप राउंड में संस्था आबंटन नहीं किया जा सकेगा. निर्देश के अनुसार मॉपअप राउंड हेतु संस्था चयन करने कल 13 अक्टूबर आखिरी दिन है.
राजधानी रायपुर में आज
ज्योतिष सम्मेलन
अमलेश्वर स्थित श्रीमहाकालधाम में द्वितीय विराट ज्योतिष सम्मेलन होगा. यह सम्मलेन कार्यक्रम सुबह 10 से लेकर रात्रि के 8 बजे तक होगा.
वर्सी महोत्सव
सतगुरु किशनपुरी गोस्वामी के तीन दिवसीय 34वें वर्षी महोत्सव का शुभारंभ दुग्धाभिषेक व ध्वज वंदन से, दुर्गा मंदिर (मढ़ी) पुरानी बस्ती लिली चौक में सुबह 10 बजे से होगा. मंदिर में दोपहर 1 बजे से आम भंडारा एवं रात्रि 8 बजे से सालासर बालाजी धाम में भक्ति संगीत होगा.
मॉक इंटरव्यू
विकास परिषद द्वारा संचालित नूतन उच्चतर माध्यमिक स्कूल द्वारा पीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा -2023 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क मॉक इंटरव्यू, आरडीए कॉलोनी टिकरापारा में पूर्वान्ह 11 बजे से होगा.
किचन गार्डन पर कार्यशाला
प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा वार्षिक उद्यान प्रतियोगिता एवं गृह उद्यान व किचन गार्डन तैयार करने के तरीकों पर निःशुल्क कार्यशाला, शास्त्री चौक के समीप पुराना मंत्रालय के बाजू स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड के हॉल में दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक होगा.