कवर्धा,असल बात कवर्धा, कवर्धा के पी. जी. कॉलेज में आयोजित स्वदेशी मेला में 22 अक्टूबर को मुख्य अतिथि के रूप में आरंग विधायक एवं अनुसूचित ज...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, कवर्धा के पी. जी. कॉलेज में आयोजित स्वदेशी मेला में 22 अक्टूबर को मुख्य अतिथि के रूप में आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, गुरु खुशवंत साहेब ने शिरकत की। यह आयोजन स्वर्णिम भारत वर्ष फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया। विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने मेले के उद्देश्य की सराहना की, जिसमें स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन और स्थानीय कारीगरों को मंच प्रदान करना शामिल है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेलों के माध्यम से देश की आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को बढ़ावा मिलेगा। मेले में विभिन्न स्वदेशी उत्पादों, हस्तशिल्प, परंपरागत वस्त्र, और स्थानीय उद्योगों के प्रदर्शन की व्यवस्था की गई है, जो न केवल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं, बल्कि स्वदेशी संस्कृति और धरोहर के प्रचार-प्रसार में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, मेले में कई प्रकार के झूलों ने भी इसकी शोभा में चार चांद लगा दिए, जो दर्शकों और बच्चों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने रहे।
स्वदेशी मेला में छत्तीसगढ़ के कई कलाकारों द्वारा मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी मेले का मुख्य आकर्षण रहा। इन प्रस्तुतियों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया और उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वर्णिम भारत वर्ष फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि स्वदेशी मेला का उद्देश्य युवाओं और आम जनता के बीच स्वदेशी वस्तुओं और आत्मनिर्भरता की भावना को जागरूक करना है। स्वदेशी मेला में कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पुरेन्द्र सिन्हा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री चंद्रशेखर वर्मा, श्री शत्रुहन सिंह नेताम, श्री रवि कुमार साहू, श्री हलधर नाथ योगी, श्री डोमन चंद्रवंशी, श्री सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी,श्री रामाधार मेरावी, श्री रामशरण चंद्रवंशी, श्री अमित मिश्रा, श्री दिलीप तिवारी, श्री प्रांजल ठाकुर, श्री विकास मिश्रा, श्री रवि आमदे उपस्थित थे,स्वदेशी मेला से देश की आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को बढ़ावा मिल रहा-आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब
असल बात