भिलाई. असल बात news. वर्ष 2024 में अंतराष्ट्रीय जलजगार महोत्सव धमतरी के रविशंकर जलाशय प्रांगण में आयोजित किया गया| कार्यक्रम का मुख्य उद्देश...
भिलाई.
असल बात news.
वर्ष 2024 में अंतराष्ट्रीय जलजगार महोत्सव धमतरी के रविशंकर जलाशय प्रांगण में आयोजित किया गया| कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं जल बचाओ कल बचाओ अभियान का आरंभ था| इसी कड़ी में युवा विधानसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया| हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के दुर्ग जिले से सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका धृति वैष्णव ने विधानसभा में विपक्ष के विधायक की भूमिका निभाई|
इस मॉक विधानसभा में धृति ने उद्योगों से निकलने वाले दूषित पानी की समस्या का वर्णन करते हुए सरकार को इसके सही तरीके से सफाई एवं प्रबंधन पर अपने सुझाव दिए| इस कार्यक्रम में पुरे छत्तीसगढ़ से 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय अतिथियों के समक्ष धृति वैष्णव ने सिल्वर वाटर लीडर के रूप में द्वितीय पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र अर्जित किया| महाविद्यालय के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार युसेबिओस एवं प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी एस वर्गीस ने धृति वैष्णव को इस उपलब्धि के लिये आशीर्वाद दियाl महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने धृति वैष्णव को बधाई देते हुए कहा की सेंट थॉमस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सदैव अपने कार्यों से महाविद्यालय को गौरवान्वित किया हैl
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार, समस्त प्राध्यापकगण, स्वयंसेवक एवं सभी कर्मचारियों ने धृति को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनायें दी|