रायपुर/जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के सरकारी राशन दुकान संचालकों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यभर में अनिश्चितकाल हड़ताल शुरू कर दी है. इस...
रायपुर/जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के सरकारी राशन दुकान संचालकों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यभर में अनिश्चितकाल हड़ताल शुरू कर दी है. इसके चलते बस्तर समेत पूरे प्रदेश में सभी राशन दुकानें बंद है. राशन वितरण पूरी तरह से ठप होने से गरीब परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा.
अनिश्चितकाल हड़ताल की वजह से राशन वितरण प्रभावित हुआ है. दुकानों के बंद होने से गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है. यदि यही स्थिति जारी रही तो कई परिवारों को भोजन के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. दुकानदारों का कहना है कि वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. उनकी प्रमुख मांग है कि मासिक मानदेय में वृद्धि की जाए. सरकार से बातचीत विफल होने के बाद उन्होंने हड़ताल का रास्ता चुना है.
ये हैं सेल्समैन की मांगें
1. इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन की गुणवत्ता में सुधार।
2. राशन आवंटन में बढ़ती अनियमितताओं का समाधान।
3. वित्तीय सहायता की समय पर उपलब्धता और मार्जिन राशि में वृद्धि।
4. राशन भंडारण में सुधार हेतु नई कनेक्टिविटी की व्यवस्था।
5. राशन वितरण के अलावा अन्य कार्यों के लिए अतिरिक्त पारिश्रमिक।
6. कोरोना काल की अनुदान राशि का शीघ्र भुगतान, मासिक मानदेय में वृद्धि की जाए।