भिलाई,असल बात भिलाई युथ सिख सेवा कमेटी कमेटी द्वारा सिख समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के युवक-युवतियो के लिए आर्थिक सहायता हेतु कुछ महत...
भिलाई,असल बात
भिलाई युथ सिख सेवा कमेटी
कमेटी द्वारा सिख समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के
युवक-युवतियो के लिए आर्थिक सहायता हेतु कुछ महत्वपूर्ण पहल....
कमेटी के मुख्य उद्देश्य ...
सिख समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों की शादी के लिए साल में एक बार
गुरुद्वारे में सामूहिक विवाह का आयोजन यूथ सिख सेवा कमेटी द्वारा किया जाएगा,
जिसमें उन बच्चियों की शादियां हो जाए।
सिख समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारो के मेधावी छात्र - छात्राओ को उनकी
शिक्षा हेतु हर संभव आर्थिक सहायता कमेटी के द्वारा की जायेगी ।
सिख समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभावान खिलाड़ियों को नेशनल एवं
इंटरनेशनल खेल हेतु आर्थिक सहायता की व्यावस्था की जायेगी ।
सिख समाज के गरीब परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने पर मरणोपरान्त कार्यक्रम एवं लंगर
की पूर्ण व्यवस्था कमेटी द्वारा की जायेगी ।
• सिख समाज के नशे में लिप्त युवाओ को नशा छुड़वाने हेतु हर संभव सहायता करने का प्रयत्न
कमेटी द्वारा की जायेगी। जिससे युवा नशा छोड़कर समाज के मुख्यधारा से जुड़े ।
दिनांक : 20/10/2024, दिन रविवार
-
स्थान : हाउसिंग बोर्ड गुरुद्वारा में
समय : शाम 04.00 बजे बैठक का आयोजन किया गया है
जिसमें भिलाई युथ सिख सेवा कमेटी का गठन किया जायेगा ।
सिख समाज के सभी युवक-युवतियो को अपने बहुमूल्य सुझाव देने हेतु हम सादर आमंत्रित
करते है। यह कमेटी सिख समाज के कल्याण के लिए काम करेगी, और हमें विश्वास है कि आपके
योगदान से यह पहल और भी प्रभावी होगी। अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल
होकर इसे सफल बनाएं और सिख समाज की भलाई में अपना सहयोग दें।
आइए, हम सभी मिलकर सिख समाज को आगे बढ़ाने में योगदान दें। आप सभी का स्वागत है !