एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की मौत के बाद से ही पुलिस ने एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा बढ़ा दी है. बाबा सिद्दीकी ...
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की मौत के बाद से ही पुलिस ने एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा बढ़ा दी है. बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) और सलमान खान (Salman Khan) के परिवारों का काफी गहरा रिश्ता था. वहीं, अब सलमान के पिता सलीम खान (Salim khan) ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर चुप्पी तोड़ी है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर क्या बोले सलीम खान
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim khan) ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के बाद पहली बार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बातचीत में सलीम ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि इससे कोई ताल्लुक है. बाबा सिद्दीकी का इससे क्या ताल्लुक हो सकता है.”
उन्होंने आगे कहा कि, अगर लॉरेंस विश्नोई गैंग इस मर्डर में सामिल है तो, एक अलग मुद्दा हो सकता है, खासकर प्रॉपर्टी विवाद और सलमान से इसका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि फैमिली इस बात को लेकर कंफ्यूजन में है कि ये कनेक्शन कैसे बन गया.
सलमान खान को मिली धमकी
वहीं, बीते दिन मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर एक मैसेज आया. मैसेज में वॉर्निंग दी गई कि अगर सलमान खान (Salman Khan) जिंदा रहना चाहते हैं और बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़े रुपए देना होगा. आगे उस मैसेज में लिखा हुआ था कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब कर दी जाएगी. बता दें कि 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या गोलीमार कर की गई थी.