Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


चैन माउंटेन से नहीं होना चाहिए रेत खनन विधायक संदीप साहू ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर,असल बात बलौदा बाजार जिला अंतर्गत कसडोल विधानसभा क्षेत्र के रेत माफियाओं द्वारा लगातार चैन माउंटेन की मदद से रेत खनन का कार्य जोरों से...

Also Read

रायपुर,असल बात


बलौदा बाजार जिला अंतर्गत कसडोल विधानसभा क्षेत्र के रेत माफियाओं द्वारा लगातार चैन माउंटेन की मदद से रेत खनन का कार्य जोरों से करते आ रहे हैं अभी 10 अक्टूबर से फिर से रेत खनन का कार्य प्रारंभ होने जा रहा वही चैन माउंटेन मशीन से रेत खनन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर कसडोल विधायक संदीप साहू ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने कहा कसडोल विधानसभा  क्षेत्र में शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों एवं शासन के गाईड लाईन के अनुसार रेत खदानों का आबटन किया गया है किन्तु रेत ठेकादारो द्वारा नियमों का खुला उलंघन करते हुए रात्रि में भी खनन कार्य बिना किसी डर भय के किया जा रहा है। साथ ही समय सीमा से अधिक एवं स्वीकृत सीमा से अधिक क्षेत्र में खनन किया जा रहा है। चूंकि शासन के नियमानुसार रेत खदानो पर खनन हेतु भारी मशीनरी चैन मशीन एवं बेकहोलोडर  का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है किन्तु ठेकेदारो के द्वारा मशीनरी का उपयोग बहुतायत किया जा रहा है। ठेकेदारों द्वारा बिना रायल्टी पीट पास के रेत का परिवहन कराया जा रहा है विदित हो कि शासन के नियमानुसार खनन कार्य में स्थानीय निवासियों को रोजगार प्रदान किया जाना एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाना उल्लेखित है। किन्तु ठेकेदारो द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए एवं पर्यावरण संरक्षण के विरूद्ध रात्रि में मशीनरों का प्रयोग कर रेत उत्खनन किया जा रहा है जिससे स्थानीय वासियों का रोजगार हनन के साथ साथ शासन को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड रहा है उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए नियमित रूप से रायल्टी  पीट पास जांच कराकर क्षेत्र वासियों के हित को देखते हुए तत्काल रेत उत्खनन में चैन माउंटेन मशीनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है वही ज्ञापन देने के दौरान  कांग्रेस जिला अध्यक्ष हीतेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य सुमित्रा धृतलहरे, जनपद सदस्य योगेश बंजारे कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रोहित साहू मौजूद रहे,चैन माउंटेन से नहीं होना चाहिए रेत खनन विधायक संदीप साहू ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन