कवर्धा,असल बात कवर्धा । कबीरधाम जिला के रेंगाखार मंडल के ग्राम समनापुर के पास स्थित ग्राम मटिया डोंगरी की निवासी आकांक्षा मेरावी को च...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा । कबीरधाम जिला के रेंगाखार मंडल के ग्राम समनापुर के पास स्थित ग्राम मटिया डोंगरी की निवासी आकांक्षा मेरावी को चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बड़ी आर्थिक सहायता मिली है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आकांक्षा मेरावी को एमबीबीएस की पढ़ाई की तैयारी के लिए पाँच लाख रुपये का चेक प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के शैक्षिक विकास और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आकांक्षा जैसे होनहार छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलना आवश्यक है ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें और राज्य का नाम रोशन कर सकें। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हमारे प्रदेश की बेटियाँ अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और हम उन्हें पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए अवसर देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इस सहायता से आकांक्षा मेरावी जैसे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।
आकांक्षा मेरावी ने इस सहायता के लिए उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक सहायता उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इससे उनकी एमबीबीएस की तैयारी में आने वाली वित्तीय समस्याएँ दूर होंगी। आकांक्षा का सपना है कि वह एक कुशल डॉक्टर बनकर अपने समाज और प्रदेश की सेवा कर सके। उपस्थित सभी ने आकांक्षा की सफलता की कामना की और राज्य सरकार के इस प्रयास की सराहना की, जिससे गाँवों के युवा भी अपनी मंजिल हासिल करने की दिशा में प्रोत्साहित हो रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विक्की अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत सभापति श्री मुकेश अग्रवाल, श्री निर्मल द्विवेदी, श्री कमलाकांत नाविक सहित जनप्रतिनिधि एम, पार्षदगण उपस्थित थे,उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आकांक्षा मेरावी को एमबीबीएस तैयारी के लिए पाँच लाख रुपये का चेक प्रदान कर बढ़ाया हौसला,गांव की बेटी आकांक्षा मेरावी का डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार
कवर्धा,असल बात