भिलाई . असल बात न्यूज़. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में गणित एवं कम्प्यूटर परिषद का गठन विभागीय गतिविधियों को ...
भिलाई .
असल बात न्यूज़.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में गणित एवं कम्प्यूटर परिषद का गठन विभागीय गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया इस अवसर पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जी. के गोस्वामी पूर्व विभागाध्यक्ष कल्याण महाविद्यालय, अतिथि प्राध्यापक नेताजी सुभाषचंद्र तकनीकी विश्वविद्यालय नई दिल्ली उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये स.प्रा. रूपाली खर्चे विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साईंस ने कहा परिषद का गठन करने का उद्देष्य विद्यार्थियों में टीम भावना का विकास करना है जिससे विभाग में संचालित शैक्षणिक व अशैक्षणिक गतिविधियों का संचालन सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके। परिषद में कुछ लोगों को पद दिया गया है पद के साथ अधिकार व कर्तव्य दोनों जुड़ते है जिन्हें पद नहीं मिला है वे भी विभागीय गतिविधियों में सदस्य के रूप में जुड़ कर सहयोग प्रदान करेगें।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने नवगठित पदाधिकारियों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा परिषद में विधार्थी नेतृत्व और संगठन की कला सीखते हैउन्होनें विद्यार्थियों से कहा परिषद गठन व शपथ लेने के बाद आशा है आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा से करेंगे।
अपने उद्बोधन में डॉ. जी. के गोस्वामी ने कहा जिंदगीं में हर कोई संघर्ष करता है लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते है जो जीत हासिल करते है आप लोगों में सबसे पहले जिज्ञासा जागृत होनी चाहिए कि मुझे क्या करना है? आगे बढ़ने व रिसर्च करने की प्रबल इच्छा होनी चाहिए आज का समय डेटा साईंस का है जिसमें सांख्यिकी का महत्वपूर्ण स्थान है।
आज का समय पुस्तकों का नहीं अपितु डिजिटल का युग है। उन्नति करना है तो एडवांस कोर्स करना होगा उन्होंने गणित के सॉफ्टवेयर की जानकारी दी व कहा आप इसके माध्यम से अपने बहुत से प्राब्लम साल्व कर सकते है। सर ने “लेटेक्स” एवं पाइथन सॉफ्टवेयर की जानकारी व बताया एप डाउनलोड किये बिना ही गूगल की सहायता से काम किया जा सकता है।
डॉ. मीना मिश्रा विभागाध्यक्ष गणित ने नवगठित कम्प्यूटर व गणित परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई। सदस्यों के नाम इस प्रकार है- अध्यक्ष- रश्मि चंद्राकर एमएससी तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष- हिमांशु चंद्राकर एमएससी तृतीय सेमेस्टर, सचिव- फूलप्रीत कौर बीएससी तृतीय वर्ष, सहायक सचिव - ओजस्वी बीएससी तृतीय वर्ष, कोषाध्यक्ष - पूजा बीएससी तृतीय वर्ष।
कार्यक्रम में मंच संचालन स.प्रा. मधुपटवा स.प्रा. गणित व धन्यवाद कामिनी वर्मा स.प्रा. गणित ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. गणित लीना रावटे, स.प्रा. संतोषी चक्रवर्ती, स.प्रा. प्रशांत ताम्रकार कम्प्यूटर साईस ने विशेष योगदान दिया।