Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मोदी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण, एक नवंबर को बंद रहेंगे बैंक, हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत

  बिलासपुर.  बिलासपुर संभाग को आज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात मिलने जा रही है. इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वर्चुअल...

Also Read

 बिलासपुर. बिलासपुर संभाग को आज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात मिलने जा रही है. इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वर्चुअल होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत जिले के विधायक और आला अफसर मौजूद रहेंगे. बतादें कि 200 करोड़ में बनाए गए अस्पताल में करीब 300 करोड़ की मशीन लगाई गई है. यहां अत्याधुनिक तरीके से मरीजों की जांच व गंभीर रोगों का इलाज होगा.



एक नवंबर को बंद रहेंगे बैंक

रायपुर. छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा के अवसर पर कोषालय और बैंक बंद रहेंगे. इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि दीपावली के दूसरे दिन ( गोवर्धन पूजा) पर एक नवंबर को राज्य के सभी बैंक बंद रहेंगे. वहीं रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि 13 नवंबर 2024 को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 के मतदान के दिन कर्मचारियों को अवकाश मंजूर किया गया है. ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51-रायपुर नगर दक्षिण के मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हैं, उनकी छुट्टी रहेगी.

हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत

रायगढ़. हाथी के हमले से फिर एक ग्रामीण की मौत हो गई. यह घटना धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत परिसर कोईलार में आने वाले गांव दुलियामुडा के राजा जंगल की है. घटना की जानकारी देर रात वन विभाग को मिली. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. बता दें कि धर्मजयगढ वन मंडल में 80 हाथियों का दल आसपास के गांवों में घूम रहा है. धान की फसल को नुकसान के बाद जनहानि से गांव में दहशत का माहौल है.