श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एन.एस.एस और एन.सी.सी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 33 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान भिल...
श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एन.एस.एस और एन.सी.सी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 33 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान
भिलाई.
असल बात news.
स्वरूपानंद महाविद्यालय के युवाओं ने एक बार फिर मानवता की सेवा का उदाहरण पेश किया। महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 33 विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों को जीवनदान दिया।
जीवनदान का संकल्प: शिविर में जयश्री (बीए द्वितीय वर्ष), अरबाज (बीए प्रथम वर्ष), यश राज शर्मा (बीए प्रथम वर्ष), आदिल अली (बीकॉम प्रथम वर्ष), रित्विक ठाकुर (बीकॉम प्रथम वर्ष), नमन साहू (बीकॉम प्रथम वर्ष), आदित्य नायक (बीकॉम प्रथम वर्ष), पायल यादव (बीकॉम प्रथम वर्ष), छाया सिंह परिहार (बीकॉम प्रथम वर्ष), आयुष हिमांशु (बीएससी तृतीय वर्ष), युवराज (बीकॉम तृतीय वर्ष) सहित कई अन्य विद्यार्थियों ने रक्तदान किया।
इस पूरे आयोजन का नेतृत्व एन.एस.एस और एन.सी.सी के छात्रों ने किया। एन.एस.एस की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "रक्तदान एक महान दान है। यह न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है।"
एन.सी.सी के केयरटेकर श्री गोल्डी राजपूत ने कहा कि, "हमारे युवाओं ने आज एक बहुत ही नेक काम किया है। रक्तदान करके उन्होंने मानवता की सेवा की है।"
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने युवा रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, "आप सभी ने आज एक बहुत ही बड़ा काम किया है। आप सभी पर मुझे गर्व है।" मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने भी इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
गौरतलब है कि इस शिविर में न केवल विद्यार्थियों ने रक्तदान किया बल्कि एन.एस.एस और एन.सी.सी के शिक्षक भी रक्तदान के लिए आगे आए।