Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों का किया गया सम्मान। सांसद विजय बघेल एवं विधायक गजेंद्र यादव ने बुजुर्गों के योगदान का महत्व बताकर शाॅल, श्रीफल तथा पौधा किया भेंट।

असल बात न्युज  अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों का किया गया सम्मान सांसद विजय बघेल एवं विधायक गजेंद्र यादव ने बुजुर्गों के य...

Also Read

असल बात न्युज 

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों का किया गया सम्मान

सांसद विजय बघेल एवं विधायक गजेंद्र यादव ने बुजुर्गों के योगदान का महत्व बताकर शाॅल, श्रीफल तथा पौधा किया भेंट 









दुर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में पद्मनाभपुर विवेकानंद सभागृह में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत के सरपंचगणों ने वृद्धजनों को सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अतिथियों ने परिवार एवं राष्ट्र के निर्माण में बुजुर्गों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदानों को अतुलनीय बताया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा बुजुर्गों को शॉल, श्रीफल एवं पौधा भी भेंट किया गया।

इस अवसर पर सांसद श्री विजय बघेल ने बुजुर्गों के लिए छत्तीसगढ़िया गीत गाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। उन्होेंने बुजुर्गों को उनसे संबंधित शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की। इस अवसर पर उन्होंने समाज एवं परिवार के निर्माण में बुजुर्गों के योगदानों की चर्चा की। 

कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों को संबोधित करते हुए विधायक गजेन्द्र यादव ने उनके सम्मान में चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना.... गीत प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारे धरोहर है। बुजुर्ग के बिना परिवार अधूरा होता है। उनके योगदान हम सबके लिए सचमुच अतुलनीय है। विधायक श्री यादव ने कहा कि माता-पिता और हमारे बुजुर्ग हम सभी के प्रथम शिक्षक होते हैं। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का असर पूरे परिवार के ऊपर पड़ता है। एक अच्छे समाज एवं परिवार के निर्माण के लिए माता-पिता, बुजुर्गों तथा बच्चों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। उन्होेंने कहा कि ये सभी मिलकर एक बेहतर समाज एवं परिवार के बुनियाद का निर्माण करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अपने माता-पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान कर एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देनेे को कहा। विधायक श्री यादव ने उपस्थित वृद्धि जनों से उनकी मनोरंजक रुचियों के बारे में चर्चा की एवं वृद्धजनों के रुचि के अनुरूप संगीत वाद्य अथवा अन्य उपकरण समाज कल्याण विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया। समारोह में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री अमित परिहार ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस तथा शासन द्वारा बुजुर्गों के संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। 

इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुजुर्गों के स्वास्थ्य जाँच हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्गों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाइयां आदि प्राप्त की। कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें भाग लेकर कई बुजुर्गों ने खेल का आनंद उठाया।