Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गरबा का ऐसा हुजूम की हर तरफ सिर्फ माता के भक्त…देर रात तक होती रही माता की आराधना -गरबा उत्सव का सतरंगी जलवा देखने को मिली,रंग बिरंगी लाइट और लाईव म्यूजिक के बीच ताल से ताल मिलाते गरबा प्रेमी जन थिरकते हुए नजर आये

 दुर्ग,असल बात दुर्ग।  सितंबर।शहर में पहली बार दो दिवसी गरबे का आयोजन पदमनाभपुर के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में रखा गया है, जहां पहले दिन ही हज...

Also Read

 दुर्ग,असल बात



दुर्ग।  सितंबर।शहर में पहली बार दो दिवसी गरबे का आयोजन पदमनाभपुर के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में रखा गया है, जहां पहले दिन ही हजारों की संख्या में माता के श्रद्धालुओं ने आकर गरबा किया । दुर्गा नव निर्माण समिति द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल के संरक्षण में दो दिवसीय गरबा का भव्य आयोजन किया जा रहा है इसके इस गर्भ में दुर्ग शहर के सभी माता के साथ शामिल हुए और गरबा का आनंद लिया।

सर्वप्रथम माता की आरती के साथ गरबा उत्सव का आयोजन चालू किया गया जहां हजारों की संख्या पर लोग माता की भक्ति में डूबे हुए थे ।शाम को शुरू हुआ इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर नौजवान युवक युवतियां मने भरपूर गरबा का आनंद लिया. हर कोई गरबा की मस्ती में मस्त नजर आया। रॉक बैंड जबलपुर एवं आकर्षक लाइटें आकर्षण का विषय था । रास गरबा उत्सव की भव्यता की तारीफ आम शहरवासियों ने भी की , सबका यही कहना था कि दुर्ग शहर में पहली बार इतना भव्य गरबा का आयोजन हुआ है, जिसके लिए सबने दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल एवं दुर्ग नवनिर्माण समिति का आभार व्यक्त किया।

महापौर संग धिरकते नजर आए आईजी एवं प्रशासनिक अधिकारी

बता दें कि इस कार्यक्रम में दुर्ग पुलिस के आईजी रामगोपाल , गर्ग, एसपी जितेंद्र शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर भार्गव, एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकर अपने परिवार सहित गरबा का आनंद उठाने मिनी स्टेडियम पहुंचे थे । बाद में शानदार बैंड और माता की भक्ति भरी गीत सुनकर अधिकारी भी खुद को गरबा करने से रोक पाए वह भी गरबा करते हुए नजर आए । प्रथम दिवस जहा सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ एक्ट्रेस आस्था शर्मा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंची थी , वही दूसरे दिन सुप्रसिद्ध छत्तीसगढी एक्ट्रेस काजल श्रीवास का आगमन गरबा उत्सव में हो रहा है । यह कार्यक्रम 9 अक्टूबर को भी रहेगा. समिति के संरक्षक महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहरवासियों से अपील की है गरबा के दूसरे दिन भी अधिक से अधिक संख्या में आए और माता रानी के गीतों एवं गरबा का आनंद ले