छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़. निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और चक्रवर्ती परिसंचरण से भारत देश में जगह-जगह जो तूफानी चक्रवाती बारिश की आशंका ...
छत्तीसगढ़ .
असल बात न्यूज़.
निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और चक्रवर्ती परिसंचरण से भारत देश में जगह-जगह जो तूफानी चक्रवाती बारिश की आशंका जाहिर की आ रही थी अब वह कुछ कमजोर पडती नजर आ रही है. कल तक इस तूफान चक्रवात का उड़ीसा झारखंड और पश्चिम बंगाल के आसपास काफी बड़ा दबाव दिख रहा था और उड़ीसा के आसपास भुवनेश्वर,कटक तथा उन्हें समीपवर्ती क्षेत्र में तो यह भारी प्रचंड रूप में दिख रहा था,अब यह वहां से कमजोर पड़कर आगे खिसक गया है. छत्तीसगढ़ में कल तक इसका प्रभाव समूचे बस्तर संभाग में नजर आ रहा था, आज इसका कुछ प्रभाव बिलासपुर, राजनंदगांव,रायपुर और दुर्ग की तरफ दिख सकता है. लेकिन चक्रवर्ती तूफान एब्जोर पड़ गया है उसकी कल जैसी भयावहता नजर नहीं आ रही है.
चक्रवाती तूफान डाना के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के भी कुछ क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है और इसके प्रभाव से यहां आंधी चल सकती है तथा हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन इसकी जो भयावहता आंक़ी जा रही थी, जो प्रचन्ड़ता थी अब कमजोर पड़ गई है.
भारत देश के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान डाना के प्रभाव से पिछले कुछ दिनों से कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था तथा उसके चलते उन क्षेत्रों में आंधी चल रही थी और हल्की बारिश शुरू हो गई थी.तूफान का उड़ीसा प्रदेश पर काफी भयावह प्रभाव पड़ गया आशंका थी.मौसम विभाग के द्वारा आशंका जाहिर की जा रही थी कि इसका केरल,तमिलनाडु, कर्नाटक महाराष्ट्र,आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और झारखंड पर काफी व्यापक प्रलंयकारी रूप दिख सकता है. अब इन क्षेत्रों में इसका प्रभाव काफी कम होता दिख रहा है.अपितु,झारखंड और पश्चिम बंगाल में इसका प्रभाव बढ़ रहा है.
'