कवर्धा,असल बात उप मुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा के प्रयासों से जिला कबीरधाम के दोनों सहकारी शक्कर कारखानों के गन्ना विक्रेता किसा...
कवर्धा,असल बात
उप मुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा के प्रयासों से जिला कबीरधाम के दोनों सहकारी शक्कर कारखानों के गन्ना विक्रेता किसानों करोड़ों रुपए का दीपावली बोनस मिला है जिससे सभी गन्ना किसानों में खुशी का माहौल है।
ध्यातव्य है कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में गन्ना विक्रेता किसान की संख्या संख्या 12052 है जिन्होंने
रकबा 11279 हेक्टेयर में गन्ने की फसल लगाई थी।इन किसानों से कारखाने के द्वारा 388828 मेट्रिक टन गन्ना खरीदी की गई,जिसमे प्रति क्विंटल 63.025 रुपए की दर से गन्ना बोनस राशि 24.50 करोड़ का भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया है।
इसी प्रकार पंडरिया शुगर फैक्ट्री
में गन्ना विक्रेता किसान संख्या 7739 है,जिनके द्वारा
रकबा 7823.48 हेक्टेयर में गन्ने की फसल लगाई गई थी,जिसमे से पंडरिया कारखाने ने 313000 मेट्रिक टन गन्ने की खरीदी की है,जिसकी
बोनस राशि 19.72 करोड़ का भुगतान आदेश जारी कर दिया गया है।यह राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर होगी, दीपावली के पवित्र त्यौहार के समय राशि मिलने से किसानों की खुशी दोगुनी हो गई है।
(डिप्टी सीएम श्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा गन्ना का 113.52 करोड़ का मूल भुगतान, 35.81करोड़ रुपए की रिकवरी राशि का पूर्ण भुगतान कर दिया गया है और अब छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों को गन्ना बोनस की 24.50 करोड़ राशि का भुगतान भी कर दिया गया है।)
असल बात