भिलाई,असल बात कैलाश नगर बघवा चौक से कुरूद तक वाटर सप्लाई मुख्य पाइप लाइन में लीकेज आ गया था। जिसकी जानकारी पार्षद एमआईसी सदस्य सीजू एंथोन...
भिलाई,असल बात
कैलाश नगर बघवा चौक से कुरूद तक वाटर सप्लाई मुख्य पाइप लाइन में लीकेज आ गया था। जिसकी जानकारी पार्षद एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी द्वारा आयुक्त बजरंग दुबे को दी गई। आयुक्त ने जोन आयुक्त ऐसा लहरे को निर्देशित किया कि शीघ्रता से कार्य को संपादित करवा कर पानी सप्लाई ठीक किया जाए। मौके पर निरीक्षण करने पर पता चला कि पानी शीघ्रता से निकल रहा था। रात में ही वाटर सप्लाई की टीम को लगाकर कार्य को संपादित करवाया जा रहा था। खुदाई के दौरान पता चला कि एक दूसरे जगह पर भी पानी लीकेज कर रहा था। दोनों जगह के लीकेज के कारण पानी सप्लाई बाधित हो रहा था। दोनों जगहो का तत्परता के साथ कार्य करके पाइपलाइन के लीकेज को ठीक किया गया। आज की स्थिति है कि कैलाश नगर कुरूद क्षेत्र में पानी सप्लाई पूर्व की भांति शुरू हो गई है,भिलाई निगम में मुख्य पाइप लाइन से लीकेज सुधार कर वाटर सप्लाई शुरू किया गया
असल बात