भिलाई. असल बात न्यूज़. यहां पावर हाउस रेलवे स्टेशन के समीप आज एक महिला की ट्रेन से बुरी तरह से कुचल जाने से मृत्यु हो गई. फिलहाल महिला क...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
यहां पावर हाउस रेलवे स्टेशन के समीप आज एक महिला की ट्रेन से बुरी तरह से कुचल जाने से मृत्यु हो गई. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है. अभी-यह भी नहीं पता चल सकता है कि वह महिला वहां रेल पटरी पर क्यों पहुंची थी. फिलहाल स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई है और शव को पटरी से हटाया जा रहा है.
जिस तरह से दुर्घटना हुई है उसे देखकर लग रहा है कि महिला रेल पटरी के बीचो-बीच फंस गई थी और तेज स्पीड से आ रही ट्रेन को वह समझ नहीं सकी और ट्रेन में फंसकर वह काफी दूर तक खिचती चली गई. दुर्घटना में उसका शव बुरी तरह से क्षत् विक्षत् हो गया है जिसे देखकर पहचाना भी कठिन हो रहा है.