यह अफ्रीकी हाथी ' शंकर ' है. इसे अफ्रीका से यहां लाया गया है और दिल्ली चिड़ियाघर में रखा गया है. यह पिछले कुछ दिनों से बीमार पड़...
यह अफ्रीकी हाथी 'शंकर' है. इसे अफ्रीका से यहां लाया गया है और दिल्ली चिड़ियाघर में रखा गया है. यह पिछले कुछ दिनों से बीमार पड़ गया था , जिससे उसकी देखरेख करने वाले विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई थी .पिछले 48 घन्टे से हाथी शंकर की सेहत, आहार, व्यवहार, पर चिड़ियाघर, टीम वनतारा, जामनगर, गुजरात, की टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के हाथी विशेषज्ञ डॉ एड्रियन व फिलीपींस से आए महावत माइकल पैनी नज़र रखे हुए थे। अब इसका सकारात्मक असर दिखने लगा है। 'शंकर' के व्यवहार में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है। शुक्रवार को 'शंकर' जंजीर से मुक्त क़र दिया गया है और वह अपने बाड़े में खूब चहलकदमी करता नज़र आया है ।