कवर्धा,असल बात कवर्धा,कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाई.डी. साहु द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा,कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाई.डी. साहु द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक विद्यार्थियों हितैषी योजना व जाति प्रमाण पत्र के संदर्भ समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग राज्य शासन की महत्वाकांक्षी विद्यार्थी हितैषी योजनाओं संबंधी क्रियान्वयन की समीक्षा हुई। बैठक में अपार आईडी क्रिएशन, छात्रवृत्ति की आन लाईन प्रविष्टि की प्रगति विद्यालय का जियो टेकिंग, ओटीआर, संस्था प्रमुख आधार पंजीयन के साथ, निः शुल्क सरस्वती सायकल वितरण, निः शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, विद्यालय निरीक्षण, निर्माण कार्य, व्यवसायिक पाठ्यक्रम का विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन तथा अन्य महत्वपूर्ण अकादमिक बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन व नवाचारी गतिविधियों से संबंधित कार्य बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे एवं राज्य स्तरीय उपलब्धि सर्वे पर चर्चा एवं शत प्रतिशत वन नेशन- वन स्टुडेंट संदर्भ में अपार आईडी की तैयारी, वृक्षारोपण-एक वृक्ष मां के नाम, रोपित वृक्षों का संवर्धन व जल संरक्षण पर चर्चा कर ततसंबंधी प्रगति के साथ ही यूडाईस पोर्टल में स्कूल प्रोफाईल एवं शिक्षण प्रोफाईल एण्ट्री की स्थिति जैसे विविध महत्वपूर्ण कार्य बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। बैठक में सहायक संचालक श्री एम.के.गुप्ता, सहायक संचालक, एम.आई.एस., प्रशासक श्री सतीश यदु, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कवर्धा श्री संजय जायसवाल, बोडला श्री एस.एल.पन्द्रो व स.लोहारा श्री संतोष भास्कर सहित जिले के 150 विद्यालयों के संस्था प्रमुख उपस्थिति थे,जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों हितैषी योजना अपार आईडी, जाति प्रमाण पत्र वअन्य महती योजना के संदर्भ जिले के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली
कवर्धा,असल बात