रायपुर . असल बात न्यूज़. रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव शुरू से माना गया था कि काफी इंटरेस्टेड होगा और और चुनाव लड़ने में लोगो...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव शुरू से माना गया था कि काफी इंटरेस्टेड होगा और और चुनाव लड़ने में लोगों की बड़ी भागीदारी नजर आएगी. अब नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है तो ऐसा दिख भी रहा है. नामांकन पत्र जमा करने में लोगों का काफी इंटरेस्ट दिख रहा है. अब तक यहां 10 अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र जमा कर दिया है. नामांकन पत्र खरीदने वालों की संख्या और काफी अधिक है.रायपुर की यह दक्षिण विधानसभा सीट यहां के विधायक को बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बन जाने के फलस्वरूप रिक्त हुई है और यहां चुनाव कराया जा रहा है. जिस तरह से नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या यहां बढ़ती जा रही है उसे लग रहा है कि फेसबुक चुनाव में यहां चुनाव मैदान में अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या दिख सकती है. यहां अभी मुख्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में नामांकन दाखिल नहीं किया है. मुख्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के दिन इस पूरे क्षेत्र में और काफी सरगर्मी और उत्साह बढ़ जाने की संभावना है.
रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत अभी तक दस उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। आज 22 अक्टूबर को निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नंदिनी नायक, रवि भोई, सैय्यद मुस्लीम, मो. नासीर मोहम्मद, रिजवाना, जुगराज जगत, राईट टू रिकाल पार्टी से चम्पालाल पटेल ने अपना नामनिर्देशन पत्र जमा किया।
उल्लेखनीय है कि रायपुर नगर (दक्षिण) उपनिर्वाचन 2024 के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।