बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की खुशी इस समय सातवें आसमान पर है. हो भी क्यों ना आखिर नीना गुप्ता (Neena Gupta) नानी जो बन गई ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की खुशी इस समय सातवें आसमान पर है. हो भी क्यों ना आखिर नीना गुप्ता (Neena Gupta) नानी जो बन गई हैं. उनकी बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने अष्टमी के दिन प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी खुद मसाबा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है.
जिसके बाद अब नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने भी अपनी नातिन के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर किया है. सामने आए फोटो में अपनी नातिन को गोद में लिए नीना नजर आ रही हैं. हालांकि इस फोटो में उनकी नातिन का चेहरा नजर नहीं आ रहा है.
सामने आए फोटो में नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपनी नातिन को प्यार से निहारते हुए दिखाई दे रही हैं. नानी बनने की खुशी नीना गुप्ता (Neena Gupta) के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है. इस प्यारी सी तस्वीर के साथ लिखा-‘मेरी बेटी की बेटी – रब रखा.’
वर्कफ्रंट की बात करें, तो नीना गुप्ता (Neena Gupta) हाल ही में हिट सीरीज ‘पंचायत’ के सीजन 3 में नजर आईं थीं. सीरीज में नीना एक बार फिर फुलेरा गांव की प्रधान मंजू देवी के किरदार में हैं. उनके साथ जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, अशोक पाठक, सांविका संग अन्य एक्टर्स हैं. ‘पंचायत’ का सीजन 3 अमेजन प्राइम है.