0 मांगों और समस्याओं पर समीक्षात्मक प्रक्रिया प्रारंभ करने एवं मार्ग प्रशस्त करने 5 सदस्य समिति का भी गठन छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़. ...
0 मांगों और समस्याओं पर समीक्षात्मक प्रक्रिया प्रारंभ करने एवं मार्ग प्रशस्त करने 5 सदस्य समिति का भी गठन
छत्तीसगढ़ .
असल बात न्यूज़.
राज्य भर में कर्मचारियों के अलग-अलग खड़े अलग-अलग मांगों को लेकर संघर्षरत हैँ. शासकीय कर्मचारी भी आंदोलनरत है तो वहीं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अलग-अलग आंदोलन कर रहे हैं. और संविदा,तथा प्लेसमेंट वाले कर्मचारियों का अपनी अलग मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है. कर्मचारियों का आंदोलन अब राज्य सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है. फिलहाल राज्य सरकार में शासकीय कर्मचारियों की मांगों पर सुनवाई के लिए बैठक करने का निर्णय लिया है. इसके लिए आगामी 15 अक्टूबर को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव के अध्यक्षता में बैठक होगी.
शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की कर्मचारी कल्याण शाखा के द्वारा अजितेश बैठक में प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपात्रित अधिकारी संघ रायपुर, और छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ को चर्चा के लिए, बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है.इन संगठनों के दो-दो सदस्य बैठक में शामिल हो सकेंगे.
राज्य सरकार ने वहीं शासकीय कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं पर समीक्षात्मक प्रक्रिया प्रारंभ करने एवं मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारीक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन भी कर दिया है. इसमें प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी विभाग छत्तीसगढ़ शासन,सचिव सामान्य प्रशासन विभाग,सचिव वित्त विभाग तथा सचिव सामान्य प्रशासन शासकीय कर्मचारी कल्याण शाखा विभाग को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.