असल बात न्युज ट्रक ड्राइवर एवं हेल्पर की सतर्कता से घायल की बची जान एक बार फिर हाईवे पेट्रोलिंग 2 के जवानों के द्वारा घायल को समय पर हॉस्...
असल बात न्युज
ट्रक ड्राइवर एवं हेल्पर की सतर्कता से घायल की बची जान
एक बार फिर हाईवे पेट्रोलिंग 2 के जवानों के द्वारा घायल को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाया गया
सामने जा रहे ट्रक से टकरा कर एक्टिवा चालक हुआ था घायल
दोनों वाहन को अग्रिम कार्यवाही हेतु छावनी थाना के सुरक्षित सुपुर्द किया गया
हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा लगातार सड़क से मवेशी हाटाने,घायलों को हॉस्पिटल ले जाने, ख़राब वाहन के पीछे रेडियम लगाने, का कार्य किया जा रहा हैँ
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेंद्र शुक्ला के निर्देश में एवम ऋचा मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में तथा,उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सतीष ठाकुर, सदानंद विंधराज के नेतृत्व में नेशनल हाईवे 53 में अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल प्लाजा 40 किलोमीटर के बीच में चार हाईवे पेट्रोलिग तैनात किए गए हैं जो लगातार हाईवे में लगने वाले जाम को हाटाने,सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद, ख़राब वाहन के पीछे रेडियम लगाने, सड़क से मवेशी हाटाने, सड़क मे खड़ी वाहन को हटाने का कार्य करते आ रही है।
पावर हाउस ओवर ब्रिज के ऊपर रायपुर से दुर्ग मार्ग मे सामने चल रहे ट्रक क्रमांक CG 10 BJ 9484 से एक एक्टिवा चालक वाहन क्रमांक CG 04 LT 6125 ट्रक के पीछे जाकर टकरा जाने पर ट्रक चालक द्वारा आवाज आने पर तत्काल ट्रक को रोका गया और पीछे जाकर देखने पर एक्टिवा चालक गंभीर रूप से घायल पाया गया जिसे ड्राइवर और हेल्पर द्वारा बह रहे खून को रोकने का प्रयास किया गया और तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम उनको सूचना दी जिस पर हाईवे पेट्रोलिंग 02 के द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घायल को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, और दोनों वाहनों को छावनी थाना के सुपुर्द किया गया।
इस प्रकार एक बार फिर ट्रक ड्राइवर एवं हेल्पर तथा हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों की सतर्कता से घायल की जान बचाई गई।
यातायात पुलिस दुर्ग सभी आम नागरिकों से अपील करती है कि सड़क दुर्घटना में घायलों की निसंकोच मदद करें और समय पर उनका इलाज मिलने से उनकी जान बचाई जा सकती है।