भिलाई. असल बात news. सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रासेयो दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक...
भिलाई.
असल बात news.
सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रासेयो दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया|इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी. एस. वर्गीस थे| सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री महेंद्र इखार ने सभी छात्रों एवं उपस्थित प्राध्यापकों को रासेयो दिवस की शुभकामनाये देते हुए कहा कि भारत वर्ष में सदैव राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपने कार्यों से उत्कृष्टता की मिसाल कायम करते आये है|
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने सभी को रासेयो दिवस की शुभकामनाये देते हुए कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई लगातार स्वच्छता, जल संरक्षण, रक्तदान शिविर एवं समाज कल्याण के अन्य कार्यों में तत्पर रहती है| महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी. एस. वर्गीस ने स्वयसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘मैं से पहले आप’ यही रासेयो इकाई का लक्ष्य है और आप सभी को सदा देश सेवा में संलग्न रहना चाहिए| इस अवसर पर सत्र 2023- 24 के लिए स्वयंसेवकों को बी एवं सी प्रमाणपत्र भी प्रदान किये गए| कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने बहुत ही मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया तथा स्वयंसेवकों ने अंधविश्वास के प्रति जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया| रासेयो दिवस के उपलक्ष्य में सत्र 2024 -25 के लिए इकाई में स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को प्राध्यापकों द्वारा बैच लगाकर पदभार दिया गया| कार्यक्रम का संचालन रासेयो स्वयंसेविका तनुजा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दल नायक सार्थक सिंह ने दिया| इस अवसर पर अधिष्ठाता अकादमिक डॉ देबजानी मुख़र्जी, रासेयो इकाई के सहसंयोजक डॉ जे. मजू, सदस्यगण डॉ रिंसी अब्राहम, डॉ सुनीता क्षत्रिय, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे|