Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हाई स्कुल उडिया कला में "साइबर जन जागरूकता पखवाडा" कार्यक्रम का हुआ आयोजन, स्कुल में उपस्थित शिक्षक/शिक्षिका - एंव छात्र/छात्राओ को साइबर अपराध एंव साइबर ठगी से बचने का उपाय बता कर किया गया जागरूक

 सहसपुर लोहारा- कबीरधाम (छत्तीसगढ़)  कबीरधाम जिला के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघे...

Also Read

 सहसपुर लोहारा- कबीरधाम (छत्तीसगढ़) 



कबीरधाम जिला के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में आज दिनांक- 14/10/24 को थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा एंव स्टाफ द्वारा हाई स्कुल उडिया कला में साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे स्कुली छात्र एंव छात्राओ व समस्त शिक्षकगण उपस्थित हुए जिन्हे साईबर अपराध एंव साइबर ठगी होने से बचने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया, साथ ही आमतौर पर सबसे ज्यादा ठगी किए जाने वाले तरीके  जैसे – लोन देने के नाम पर ठगी , आनलाईन नौकरी लगाने के नाम पर ठगी , टावर लगाने के नाम पर , बैंक से बोल रहा हॅू कहकर ठगी , फर्जी लाटरी लगने का झासा देकर ठगी , साइबर स्टकिंग ,हाउस अरेस्ट, सैक्शटार्सन , व्हाटसप हैक , फैसबुक इंस्टाग्राम हैक करके एंव फर्जी एप्लीकेश्न इत्यादि के बारे में जानकारी दिया गया एंव सतर्कता पुर्वक कम्पयुटर व मोबाईल का उपयोग करने कहा गया। किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तत्काल 1930 साइबर हेल्प लाईन मे सम्पर्क करने हेतु भी जानकारी प्रदान की गई। स्कुल मे उप0 शिक्षक/शिक्षिका - एंव छात्र/छात्राओ को साइबर अपराध सबंधी पाम्पलेट का भी वितरण किया गया,हाई स्कुल उडिया कला में "साइबर जन जागरूकता पखवाडा" कार्यक्रम का हुआ आयोजन,    स्कुल में उपस्थित शिक्षक शिक्षिका - एंव छात्र/छात्राओ को साइबर अपराध एंव साइबर ठगी से बचने का उपाय बता कर किया गया जागरूक