Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सायबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत् स्वदेशी मेला कवर्धा में लगाया गया जागरूकता शिविर,विजय शर्मा, माननीय उप मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी सायबर जागरूकता के लिए आमजनो को किया प्रेेरित

कवर्धा,असल बात जिला कबीरधाम में आमजनों को वर्तमान परिदृश्य में हो रहे सायबर अपराधों के संबंध में अवगत कराकर उनसे जागरूक रहने के लिए दिनाँ...

Also Read

कवर्धा,असल बात


जिला कबीरधाम में आमजनों को वर्तमान परिदृश्य में हो रहे सायबर अपराधों के संबंध में अवगत कराकर उनसे जागरूक रहने के लिए दिनाँक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक चलाये जा रहे सायबर जनजागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम की कड़ी में दिनंाक 19 अक्टूबर 2024 को स्थानीय कवर्धा शहर में चल रहे स्वदेशी मेला में श्री प्रतीक चतुर्वेदी उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राईम के नेतृत्व में जिला सायबर टीम पहूंचकर आमजनों को सायबर से संबंधित अपराधों से बचाव के लिए जागरूक करने पाम्पलेट वितरित कर सायबर अपराधों से संबंधित दुष्प्रभाव एवं उनसे बचाव के तरीको से अवगत कराया गया तथा सायबर जागरूकता से संबंधित स्लेफी स्टैंड के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किये जाने का प्रयास किया गया। स्वदेशी मेला के मुख्य आतिथ्य श्री विजय शर्मा, माननीय उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी मेला भ्रमण के दौरान कबीरधाम पुलिस द्वारा की जा रही है, सायबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आमजनो को सायबर अपराधों से जागरूक रहने अपील किया गया तथा वर्तमान समय में हो रही सायबर घटनाओं के संबंध में बताकर उन्हंे जागरूक किये जाने हिदायत दिया गया। सायबर टीम द्वारा आमजनों को किसी भी प्रकार के ठगी का शिकार होने पर सायबर पुलिस पोर्टल में शिकायत दर्ज करने या टोल फ्री नंबर 1930 के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करने या अपने निकटतम थाना/पुलिस चौकी में जाकर शिकायत दर्ज करने अवगत कराया गया,सायबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत् स्वदेशी मेला कवर्धा में लगाया गया जागरूकता शिविर,विजय शर्मा, माननीय उप मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी सायबर जागरूकता के लिए आमजनो को किया प्रेेरित

कवर्धा,असल बात