Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मालवाहक वाहन में सवारी ले जाने और दुर्घटना करने वाले चालक पर FIR दर्ज की गई

लोहारा,कबीरधाम, छत्तीसगढ़ आज दिनांक 6/10/2024 को सुबह 6:30 बजे, जीतो वाहन (पिकअप) क्रमांक *CG09JP8312*के चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन करते ...

Also Read

लोहारा,कबीरधाम, छत्तीसगढ़


आज दिनांक 6/10/2024 को सुबह 6:30 बजे, जीतो वाहन (पिकअप) क्रमांक *CG09JP8312*के चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए मजदूरों को मालवाहक वाहन में बैठाकर ग्राम कौहारी ले जाया जा रहा था। वाहन में लेखराम नेताम, रामअवतार मंडावी, सवित्री अमेरिका नेताम, सुकली बाई सहित 20-22 मजदूर सोयाबीन काटने के लिए सफर कर रहे थे।  

जब वाहन ग्राम बचेडी के कन्हैया अग्रवाल के डामर प्लांट के सामने पहुंचा, तब चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे पलटा दिया। इस दुर्घटना में वाहन में बैठे 19 लोगों को चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल  और  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर  के निर्देशन में थाना प्रभारी nलालमन साव अपनी पुलिस पेट्रोलिंग टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्तियों को तत्काल एम्बुलेंस से  सीएचसी स लोहारा में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर स्थिति में 6 महिलाओं और 1 पुरुष को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि 8 अन्य लोगों का इलाज सीएचसी लोहारा में जारी है।

घटना के संबंध में, वाहन चालक के खिलाफ  थाना स लोहारा में अपराध क्रमांक 282/24 के तहत धारा  281, 125(A), 125(B) BNS, 184, 97, 66/192** मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है, और मामले की विधिसंगत विवेचना की जा रही है।  

आम जनता और वाहन मालिकों से अपील है कि वे अपने मालवाहक वाहनों में किसी भी प्रयोजन से सवारी न बैठाएं,  मालवाहक वाहन में सवारी ले जाने और दुर्घटना करने वाले चालक पर FIR दर्ज की गई