Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति के कार्याक्रम में अनुज शर्मा संग झुम उठा पुरा शहर, दुर्ग रेंज IG गर्ग व एसपी शुक्ला सहित कई जनप्रतिनि भी हुए सम्मिलित

दुर्ग,असल बात श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति के 57 वां वर्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कल छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार पद्मश्री अनुज शर...

Also Read

दुर्ग,असल बात



श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति के 57 वां वर्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कल छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा का कार्यक्रम अनुज शर्मा नाइट रात्रि 9 बजे मां विणाधारणी के समक्ष दिपप्रज्वलन के साथ अतिथियों के स्वागत सत्कार एवं उद्धबोधन के साथ गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ आयोजन में कार्यक्रम के अतिथि आदरणीय पुलिस महानिदेशक रामगोपाल गर्ग जी  पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला  राजेन्द्र साहू जी देवलाल ठाकुर जी पायल जैन जी कमलनारायण रूंगटा जी संतोष रूंगटा जी उपस्थित थे अतिथियों  में रामगोपाल गर्ग जी ने सभी को नवरात्रि पर्व की बधाई शुभकामनाएं दी एवं प्रशासन का को सहयोग करना का आह्वान किया जितेंद्र शुक्ला जी ने नवरात्र बालों को शक्ति का पर्व बताते हुए साइबर क्राइम के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि आप इसे सतर्क रहे हैं राजेन्द्र साहू जी एवं देवलाल ठाकुर जी  कहा हम इस समिति के सदस्य हैं ये प्यार और सम्मान के लिए समिति के सभी सदस्य को धन्यवाद आभार व्यक्त करते हैं स्वागत भाषण विकेश मिश्रा ने आभार रवि पिडियार ने किया अनुज शर्मा ने मंच में आते हैं माता के भजनों से एवं जस गीत ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया पूरा दुर्गा पंडाल अनुज शर्मा के गीतों पर झूम उठा अनुज शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति की व्यवस्थापक एवं समिति को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में संजय रूंगटा जी विनित जैन जी किशोर जैन जी शैलेश तिवारी जी सतिश कश्यप जी विवेक मिश्रा मुकेश राठी सहित पुरी समिति के सदस्य ने कार्यक्रम के बल बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कार्यक्रम में नगरवासियों सहित विभिन्न जिलों से आए हुए लोगों ने पूरा आनंद लिया आज 9 अक्टूबर को इंडिया आइडल सुपर स्टार नाइट का आयोजन रात्रि 9 बजे से होना है,गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति के कार्याक्रम में अनुज शर्मा संग झुम उठा पुरा शहर, दुर्ग रेंज IG गर्ग व एसपी शुक्ला भी हुए सम्मिलित