Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विश्व हृदय दिवस पर कला विभाग द्वारा कविताओं की जुबानी दिल की कहानी कार्यक्रम का विशेष आयोजन

    भिलाई. असल बात news.   स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय , हुडको,भिलाई में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर विचारों की अभिव्यक्ति ,पो...

Also Read

 



 भिलाई.

असल बात news.  

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय , हुडको,भिलाई में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर विचारों की अभिव्यक्ति ,पोस्टर प्रतियोगिता एवं कविताओं की जुबानी ,दिल की कहानी कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया l

कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संयोजिका डॉ सावित्री शर्मा ने बताया कि विश्व हृदय दिवस मनाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को हृदय की बीमारियों के संबंध में जागरूक करनाऔर उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है lइस वर्ष की थीम है  .. यूज हार्ट फॉर एक्शन l यह थीम हमें एक गहरा संदेश देती है ,अर्थात हमें अपने दिल की सुननी चाहिए ,अपनी भावनाओं को समझना चाहिए और उन भावनाओं को कार्यों में बदलना चाहिए lकार्यक्रम की सराहना करते हुए महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर दीपक शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन  अत्यंत प्रशंसनीय है lयह वैश्विक अभियान समाज को अपने हृदय स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बनाता है l हृदय हमारे स्वास्थ्य का इंजन है , जन्म से लेकर जीवन के आखिरी सांस तक धड़कने वाले दिल का बचाव हर  वक्त की मांग है l 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने अपने उद्बोधन ने कहा कि दिल की बात इसलिए क्योंकि आज पूरी दुनिया दिल के सेहत की फिक्र कर रही है l हृदय स्वास्थ्य और जीवन शैली संबंधी आदतों के बारे में जागरूकता की कमी के कारण हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं ,विशेष कर युवाओं में यह स्थिति चिंतनीय हैl उन्होंने संतुलित आहार ,नियमित व्यायाम एवं हृदय स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और कहां की नियमित चेकअप अनिवार्य है l उन्होंने कविता के माध्यम से संदेश प्रेषित करते हुए कहा ..खोल लेते दिल अगर ,हस बोल के यारों के साथ ,तो हमें ना खोलना पड़ता दिल यूं औजारों के साथ l हमें अपने दिल के विचार शेयर करने चाहिए ,जिससे दिल स्वस्थ बना रहे और हम अपने तनाव को कम कर सके l

 अंतर्विभागीय  पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक डॉक्टर शर्मिला समल विभागअध्यक्ष , वाणिज्य विभाग ने बताया कि विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया कि स्वस्थ हृदय मतलब स्वस्थ जीवन ,हृदय बचाओ जीवन सजाओ, स्वस्थ खान पान स्वस्थ दिल की पहचान है l इस प्रतियोगिता में अंजली शर्मा ने प्रथम बबीता ने द्वितीय एवं रश्मि बीकॉम द्वितीय वर्ष ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया l


कविताओं की जुबानी दिल की कहानी कार्यक्रम के निर्णायक डॉ सुनीता वर्मा, विभागअध्यक्ष ,हिंदी ने बताया कि  विद्यार्थियों ने अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम से अपने दिल की बात रखी l इस रोचक कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने हृदय को राष्ट्र प्रेम ,संतुलित आहार, स्वस्थ जीवन से जोड़ते हुए समाज को जागरूक करने का सुंदर प्रयास किया है l खुशियों और दिल का मजबूत संबंध है ,जिससे हमें संतुष्टि प्राप्त होती है और हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बहुत कम हो जाता हैl

 इस प्रतियोगिता में रश्मि वर्मा एमएससी तृतीय सेमेस्टर बायोटेक्नोलॉजी ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाl द्वितीय स्थान खुशी एवं वैशाली एमएससी माइक्रोबायोलॉजी ने प्राप्त किया l तृतीय स्थान पर मेघा ठाकुर प्रिया परमार बीए प्रथम वर्ष ,गुनगुन ठाकुर एवं जाह्नवी बीसीए प्रथम सेमेस्टर रहा।

विचारों की अभिव्यक्ति कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थियों एवं प्राध्यापक ने कहां की यह दिवस आजीवन हृदय स्वास्थ्य का आवाहन करता है l

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा l