रायपुर. आज छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल का दिन है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रियदर्शनी नगर के कधघोर भवन का दौरा करेंगे और जशपुर में म...
रायपुर. आज छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल का दिन है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रियदर्शनी नगर के कधघोर भवन का दौरा करेंगे और जशपुर में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री अरुण साव लोरमी के दौरे पर रहेंगे, जहां वे पुल का शिलान्यास करेंगे और क्षेत्रवासियों से संवाद करेंगे. इसके साथ ही, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी आज राजीव भवन में प्रेसवार्ता आयोजित करेंगे, जिसमें वे विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा करेंगे. नगर में दिवाली उत्सव और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जानिए आज क्या-कुछ खास रहने वाला है…
सीएम विष्णुदेव साय विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूज्य कधघोर भवन प्रियदर्शनी नगर का दौरा करेंगे. वे 11:45 बजे जशपुर के कंडोरा जाएंगे और दोपहर 1:15 बजे रौतिया समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद शाम 4:15 बजे तक मुख्यमंत्री हाउस लौटेंगे.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव उच्च स्तरीय पुल का करेंगे शिलान्यास
उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज लोरमी का दौरा करेंगे. वह सुबह 9:30 बजे सड़क मार्ग से लोरमी के लिए प्रस्थान करेंगे. दौरे के दौरान, वे कारीडोंगरी में मनियारी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद, दोपहर 1:30 बजे कारीडोंगरी से नवरंगपुर के लिए निकलेंगे, जहां वे लोनिया (चौहान) सामाजिक सम्मेलन और भवन लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे. शाम 6 बजे विधायक कार्यालय में क्षेत्रवासियों से मुलाकात करेंगे और रात 8 बजे लोरमी बस स्टैंड में कबीर भवन में हास्य कवि सम्मेलन में शामिल होंगे. रात 11 बजे तक वे राजधानी रायपुर लौटेंगे.
पीसीसी चीफ दीपक बैज की प्रेसवार्ता
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज दोपहर 12 बजे राजीव भवन में प्रेसवार्ता करेंगे. इस दौरान वे बलरामपुर दौरे और अन्य विषयों पर पत्रकारों से चर्चा करेंगे.
नगर में आज के कार्यक्रम
- दिवाली उत्सव: माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा दिव्यांग पब्लिक स्कूल राजेंद्रनगर में सुबह 10 बजे से दिवाली उत्सव मनाया जाएगा.
- विशाल भंडारा: साधक परिवार द्वारा दीपावली पर्व पर शक्तिधाम तेलीबांधा में सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक भंडारा एवं राशन वितरण होगा.
- नातिया प्रोग्राम: हजरत सैयद बंदे अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने में शाम 7 बजे से नातिया प्रोग्राम का आयोजन होगा. रात 10 बजे इंटरनेशनल फनकार नातखां शब्बीर बरकाती का प्रोग्राम भी होगा.