आम हो या खास रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. उससे ही आप समझ सकते हैं कि उनका व्यक्तित्व कितना विशाल है. व...
आम हो या खास रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. उससे ही आप समझ सकते हैं कि उनका व्यक्तित्व कितना विशाल है. वे हमेशा आम लोगों के बारे में सोचते थे. उनका इस तरह दुनिया को अलविदा कहना हर किसी को दुख पहुंचा रहा है. इस महान व्यक्तित्व और बिजनेस टाइकून को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए ZEEL एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका (Punit Goenka) ने उनकी जीवनी बनाने का प्रस्ताव रखा है.
रतन टाटा (Ratan Tata) के बारे में बात करते हुए पुनीत गोयनका (Punit Goenka) ने कहा- ‘उनकी फिल्म बनाने का मकसद लोगों को इस महान शख्सियत के बारे में बताना है. जिन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्यों से लोगों विशेषकर युवाओं पर गहरा और सकारात्मक प्रभाव डाला. वहीं, ZEEL के चेयरमैन आर गोपालन ने कहा- ‘उनके जाने से हर कोई दुखी है. भारत को उनकी कमी हमेशा खलेगी. उनके जीवन पर जी स्टूडियोज के बैनर तले फिल्म बनेगी. उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी और लाखों लोगों को इसके नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित करेगी. हालांकि, इस परियोजना को अभी टाटा संस से मंजूरी मिलनी बाकी है. फिल्म से होने वाले किसी भी मुनाफे का इस्तेमाल जरूरतमंदों की मदद के लिए किया जाएगा. फिल्म को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए, ZEE स्टूडियो WION के साथ सह-निर्माता के रूप में सहयोग करेगा, ताकि यह विश्व स्तर पर 190 देशों तक पहुंच सके.
उन्होंने कहा, ‘रतन टाटा ने पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया है. देशी ब्रांड ज़ी स्टूडियोज़ की पूरी टीम बहुत सम्मानित महसूस कर रही है कि हम ऐसे जीवन पर एक जीवनी/डॉक्यूमेंट्री बनाने जा रहे हैं. जिनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. ज़ी स्टूडियो उनके योगदान और सही विवरण पर बारीकी से नजर रखेगा. हम इसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’