रायपुर . असल बात न्यूज़. रायपुर रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक सामग्री पटाखे लेकर घूमने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया है.आरोपी के विरुद्ध रेल अधि...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
रायपुर रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक सामग्री पटाखे लेकर घूमने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया है.आरोपी के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 164 के तहत कार्रवाई की गई है. रेलवे परिसर में अथवा ट्रेन में विस्फोटक सामग्री जाने पर कानूनी कार्रवाई होती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल के द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन यात्री सुरक्षा के दौरान 1 नवंबर को सहा.उप निरीक्षक डी.के.वर्मा आरक्षक एस.के.गिरी के साथ प्लेटफार्म में सेफ्टी ड्राईव एवं चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर प्लेटफार्म क्रमांक 01 में रेलवे कैंटीन के सामने पोल नंबर 16 के पास,एक प्लास्टिक थैली के साथ पकड़ा गया. जिसके अंदर विस्फोटक पदार्थ पाया गया.
आरोपी विस्फोटक पदार्थ को रेलवे में लाने और परिवहन करने के संबंध में कोई वैधानिक अधिकार पत्र की मांग करने पर प्रस्तुत नहीं कर सका और अपनी गलती स्वीकार किया। उस थैली में 10 पैकेट गुनगुन पॉप-पॉप, 02पैकेट पॉप कार्न चिटपुट बम, 03 पैकैट पैरोट बम 02 पैकेट मिनी बुलेट बम 03 पैकेट रेड बिजली क्रेकर्स 01 पेकैट (जिसके अंदर 06 छोटा पैकेट भरा हुआ) ग्रीन क्रेकर्स 02 पैकेट नं.15 ग्रीन क्रकेर्स 01 पैकेट में साई एसकेएम पेन्टा स्काई शॉट बम 02 नग आरोपी गंगेश्वर वर्मा को रेलवे अधिनियम की धारा 164 का उल्लंधन करना पाकर धारा 179 रेलवे एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया गया।
जप्त किये गये फटाखों की कीमत 3713/- (तीन हजार सात सौ तेरह) रूपये बताई गई है।