Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कलेक्टर के सख्त कड़े निर्देश: जल जीवन मिशन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, गुणवत्तापूर्ण करें कार्य, सभी घरों में 15 दिनों के भीतर स्वच्छ पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, कलेक्टर ने ग्राम दौजरी में जल जीवन मिशन के कार्यों का किया औचक निरीक्षण

 कवर्धा,असल बात      कवर्धा, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज कवर्धा विकासखंड के ग्राम दौजरी का दौरा कर केंद्र तथा राज्य शासन द्वारा प्राथमिकत...

Also Read

 कवर्धा,असल बात



     कवर्धा, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज कवर्धा विकासखंड के ग्राम दौजरी का दौरा कर केंद्र तथा राज्य शासन द्वारा प्राथमिकता में रखे गए जनजीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिछाई गई पाइपलाइन, नल कनेक्शन और जल आपूर्ति की व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया।

       कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के घरों में पहुंचकर पाइपलाइन की गुणवत्ता, नल की कार्यक्षमता और जल आपूर्ति की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने पाया कि कुछ स्थानों पर पाइपलाइन का कार्य सही ढंग से पूरा नहीं होने के कारण लीक होने से पानी बह रहा था। कलेक्टर ने लापरवाही पूर्वक कार्य के लिए ठेकेदार पर कड़ी नाराजगी जताई। इस स्थिति पर उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाइपलाइन लीकेज को शीघ्र अति शीघ्र सुधारा जाए, ताकि ग्रामीणों को सुचारू रूप से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। कही भी शिकायत नहीं मिलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने गांव में पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता श्री दिलीप सिंह राजपूत ने कलेक्टर को बताया कि गांव में कुल 319 घरों में पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से अब तक 210 घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बाकी घरों में जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति शुरू करने के लिए कार्य प्रगति पर है और अगले कुछ दिनों में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

     कलेक्टर श्री वर्मा ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी घरों में 15 दिनों के भीतर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस महत्वाकांक्षी मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण करने और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए हिदायत दी। कलेक्टर ने इस अवसर पर ग्रामीणों से बातचीत भी की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और जल जीवन मिशन की फीडबैक भी लिए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य सभी घरों में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुंचाना है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे पानी की बचत करें और इसकी गुणवत्ता बनाए रखने में सहयोग दें। उन्होंने यह भी कहा कि जल आपूर्ति कार्यों में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर ग्रामीण तुरंत शिकायत करें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

    कलेक्टर श्री वर्मा ने इस दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए और अधिकारियों को हिदायत दी कि वे समय-समय पर ठेकेदारों के कार्यों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे इस महत्वाकांक्षी मिशन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत हर घर में जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग को पूरी तरह सतर्क रहना चाहिए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करें और सुनिश्चित करें कि जल जीवन मिशन के कार्य बिना किसी व्यवधान के पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा हों। जल जीवन मिशन अंतर्गत कबीरधाम जिले के 959 ग्रामों के लिए योजना तैयार की गई है, जिसमे से रेट्रोफिटिग की 231, सिंगल विलेज की 542 व सोलर पंप आधारित 186 ग्राम सम्मिलित है। सभी ग्रामों में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है,कलेक्टर के सख्त कड़े निर्देश: जल जीवन मिशन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, गुणवत्तापूर्ण करें कार्य,सभी घरों में 15 दिनों के भीतर स्वच्छ पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश कलेक्टर ने ग्राम दौजरी में जल जीवन मिशन के कार्यों का किया औचक निरीक्षण

असल बात