Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोदो, कुटकी व रागी की खरीदी दिनांक 15.12.2024 से प्रारंभ होगी

कवर्धा,असल बात छ. ग. शासन के आदेशानुसार वर्ष 2024-25 में गुणवत्तायुक्त कोदो, कुटकी व रागी का क्रय लघु वनोपज संघ द्वारा कबीरधाम जिला अंतर्गत ...

Also Read

कवर्धा,असल बात




छ. ग. शासन के आदेशानुसार वर्ष 2024-25 में गुणवत्तायुक्त कोदो, कुटकी व रागी का क्रय लघु वनोपज संघ द्वारा कबीरधाम जिला अंतर्गत जिला यूनियन, कवर्धा द्वारा प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के 46 हाट बाजार केन्द्रों में महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से कोदो, कुटकी व रागी क्रय किया जावेगा। कृषक इन केन्द्रों में दिनांक 15 दिसम्बर 2024 से 15 फरवरी 2025 तक विक्रय कर सकतें हैं। शासन द्वारा इस वर्ष कोदो-32 रू. प्रति कि.ग्रा., कुटकी-33.50 रू. प्रति कि.ग्रा., रागी-42.90 रू. प्रति कि.ग्रा. निर्धारित किया गया है। 

शासन द्वारा इस वर्ष रागी का समर्थन मूल्य 38.46 रू. प्रति कि.ग्रा. से बढ़ाकर 42.90 रू. प्रति कि.ग्रा. किया गया है। धान की कीमत शासन द्वारा 3100 रू. प्रति क्विंटल निर्धारित है वहीं कोदो की खरीदी 3200 रू. प्रति क्विंटल की दर पर होगी। इस प्रकार किसानों को धान की तुलना में कोदो के लिये 100 रू. अधिक लाभ मिलेगा। 

वनमंडलाधिकारी, कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र के कृषकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने एवं मोटा अनाज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छ.ग. शासन द्वारा निर्धारित दर पर कोदो, कुटकी एवं रागी का क्रय किया जायेगा जिससे ग्रामीणों को औने-पौने दर पर बिचौलियों कों नहीं बेंचना पड़ेगा। इस वर्ष कोदो - 18000 क्विं., कुटकी - 700 क्विं. एवं रागी - 500 क्विं. खरीदी का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें अनाज वर्ष 2024 का ही होना चाहिए। कृषक अनाज से अवांछनीय पदार्थ यथा मिट्टी, पत्थर, कचरा साफ करके विक्रय करेंगे। कृषकों से प्रति एकड़ कोदो-रागी 3.50 क्विंटल तथा कुटकी 2 क्विंटल क्रय किया जावेगा। 

 वनमंडलाधिकारी, कवर्धा ने कृषकों से अपील है कि वे ‘‘एकीकृत किसान पोर्टल‘‘ में पंजीयन करावें तथा विक्रय के समय बी-1, खसरा अभिलेख, संग्रहण कार्ड, आधार कार्ड अथवा राशन कार्ड साथ में लेकर आये। वन अधिकार पत्र प्राप्त किसान संबंधित वन रक्षक अथवा परिक्षेत्र सहायक से कोदो, कुटकी व रागी फसल 2024 में होने का प्रमाण पत्र लेकर उपार्जन केन्द्र में उपस्थित होवें तथा निकटवर्ती संग्रहण केन्द्रों पर दिनांक 15.02.2025 के पूर्व विक्रय करें