भिलाई,असल बात भिलाई नगर निगम भिलाई के नवनियुक्त आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा आज नगर निगम भिलाई के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली गई। ...
भिलाई,असल बात
भिलाई नगर निगम भिलाई के नवनियुक्त आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा आज नगर निगम भिलाई के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें नगर निगम भिलाई क्षेत्र में शान द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा किया गया। उन्होंने बताया कि सफाई, पानी, बिजली, प्रधानमंत्री आवास योजना, निर्माण के कार्य, सभी कार्यों में कसावट के साथ राजस्व वसूली हमारी पहली प्राथमिकता होगी। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी कार्यों को समय अवधि में पूरा करें। किसी प्रकार का समस्या आने पर हमसे तुरंत संपर्क करें। इसके साथ ही उनके द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि संपत्ति कर जमा करने का 15 दिन छूट अवधि बचा है। संपत्ति कर जमा करके लाभ उठाएं। 31 मार्च 2024 के बाद जमा करने पर 18 प्रतिशत अतिरिक्त अधिभार देना पड़ेगा। इससे अच्छा है समय अवधि में जमा करके दो प्रतिशत छूट का लाभ उठावे। संपत्ति कर से प्राप्त राशि से निगम भिलाई द्वारा जनकल्याणकारी कार्य किए जाते हैं। बैठक के दौरान निगम भिलाई के जोन आयुक्त अभियंतागण, स्वास्थ्य अधिकारी, विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे,भिलाई निगम में आयुक्त ने कि अपील 15 दिन के अंदर संपत्ति कर जमा करके छूट प्राप्त करें