Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अब टीम इंडिया का बना कप्तान 16 साल में खो दिए मां-बाप, नौकरी के लिए भटका

  Mohammad Amaan struggle story: अंडर-19 मेंस एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाली मोहम्मद अमान न केवल एक शानदार बल्लेबाज हैं, बल्कि...

Also Read

 

Mohammad Amaan struggle story: अंडर-19 मेंस एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाली मोहम्मद अमान न केवल एक शानदार बल्लेबाज हैं, बल्कि तेज गेंदबाजी में भी महारथ रखते हैं. उनके क्रिकेटर बनने की कहानी प्रेरणा देने वाली है.



Mohammad Amaan struggle story: आज से अंडर-19 मेंस एशिया कप 2024 का आगाज होने जा रहा है. 29 नवंबर से यूएई में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का रोमांचक 8 दिन तक रहने वाला है. इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, जापान और यूएई हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तान 18 साल के मोहम्मद अमान करेंगे. अमान ने कड़ी मेहनत और संघर्षों के बाद यहां तक का सफर तय किया है. अब उन पर टीम इंडिया को खिताब दिलाने की चुनौती रहने वाली है. आइए इस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं…

कौन हैं मोहम्मद अमान?

मोहम्मद अमान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. वो एक ऑलराउंडर हैं, जो बढ़िया बैटिंग के साथ गेंदबाजी भी करते हैं. साल 2011 में जब वे महज पांच साल के थे, तब भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप जीता था. तभी उन्होंने क्रिकेट बनने का सपना संजो लिया था. फिर इस खेल से प्यार कर बैठे और कड़ी मेहनत के बाद आज टीम इंडिया के कप्तान हैं..

मां-बाप को खोया, फिर भी हार नहीं मानी

मोहम्मद अमान सहारनपुर के एक बेहद सामान्य घर से आते हैं. उनकी मां गृहिणी थीं और पिता ट्रक ड्राइवर. दोनों ही इस दुनिया में नहीं हैं. कोविड के दौरान 2020 में अमान ने अपनी मां को खोया था, फिर उनके पिता की तबीयत भी खराब रहने लगी थी. साल 2022 में वो भी अमान का साथ छोड़ गए. उस वक्त अमान 16 साल के थे, जब उनके सिर से मां-बाप का साया उठा था.

क्रिकेट का जुनून और संघर्ष

अमान ने साल 2014 में सहारनपुर के आंबेडकर स्टेडियम में पेशेवर ट्रेनिंग ली. शुरुआती दिनों में वह उधार के बैट और जूते लेकर खेलते थे. उन्होंने भूखे पेट सोने और नौकरी की तलाश जैसे कठिन दौर का भी सामना किया. परिवार की जिम्मेदारी आने की वजह से वो नौकरी के लिए भी भटके, लेकिन कहीं भी काम नहीं मिला.

यूपी के बने कप्तान

अमान का क्रिकेट के प्रति लगाव उन्हें इस खेल से जोड़े रखा. मेहनत भी कम नहीं हुई. जिसके बाद वो यूपी के लिए अंडर-14, अंडर-16, और अंडर-19 स्तर पर खेले. साल 2023 में वो उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के कप्तान बने. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत की वनडे टीम की भी कप्तानी की थी.

अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार.

नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व- साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश.