कवर्धा,असल बात कवर्धा, राज्योत्सव-2024 में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम (कवर्धा) श्रीमती ...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, राज्योत्सव-2024 में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम (कवर्धा) श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे के मार्गदर्शन व निर्देश पर राज्योत्सव-2024 में आएं लोगों को मौके पर ही विधिक सलाह एवं प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए ‘‘विधिक सेवा स्टॉल’’ लगाया गया जिसे लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे के आदेश पर राज्योत्सव मेले में न्यायाधीशगण द्वारा स्टॉल में उपस्थित होकर कानूनी जानकारी, सहायता एवं सलाह प्रदान किया गया। पैरालीगल वालिन्टियर्स के माध्यम से लोगों को विधिक जानकारी प्रदान की गई साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया गया। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति न्यायालय परिसर में स्थापित एडीआर भवन में संचालित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम के कार्यालय में जाकर कानूनी सलाह एवं सहायता ले सकते हैं। प्रबंध कार्यालय अंतर्गत एक अधिवक्ता विधिक सलाह के लिए उपलब्ध होते हैं जहां कोई भी व्यक्ति सलाह ले सकता है। छात्र-छात्राओं को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिये क्योंकि वे अपनी कई समस्याओं, खासकर कानूनी समस्याओं से अकेले जूझते हैं।
मेले में स्टॉल को बैनर, पोस्टर से सुसज्जित किया गया था जिसमें नेशनल लोक अदालत, घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह आदि सम्मिलित थे। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 14.12.2024 के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया गया। इस तरह स्टॉल में आकर तकरीबन 200 से ज्यादा लोगों ने विधिक जानकारी एवं योजना का लाभ लिया,राज्योत्सव 2024 में लगाया गया विधिक सेवा स्टॉल
असल बात