कबीरधाम जिले में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कबीरधाम पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह छवई...
कबीरधाम
जिले में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कबीरधाम पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) के कुशल निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, तथा प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी नक्सल ऑप्स श्री संजय ध्रुव और प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में पुलिस ने दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये नक्सली जिले में हुई कई गंभीर घटनाओं में शामिल रहे हैं।
दिनांक 25.08.2018 को थाना झलमला क्षेत्रांतर्गत ग्राम बोल्दा में सशस्त्र नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही आरोपी **प्रशांत उर्फ सतीश मीडियम उर्फ महेश उर्फ सोमा पिता मिंड्रा (उम्र 35 वर्ष)**, निवासी मल्लेपल्ली, थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर (छ.ग.) फरार था। कबीरधाम पुलिस ने लगातार गश्त और आसूचना तंत्र के माध्यम से आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया। जांच में पता चला कि आरोपी बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में नक्सली संगठन के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। बीजापुर पुलिस द्वारा आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। कबीरधाम पुलिस ने उसे थाना झलमला के अपराध क्रमांक 03/2018 (धारा 302, 147, 148, 149 भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट, 38(2), 39(2) विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967) के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इसी प्रकार, दिनांक 23.06.2021 को थाना भोरमदेव क्षेत्रांतर्गत बकोदा जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से विस्फोटक सामग्री, नगद राशि, और अन्य आपत्तिजनक सामान डंप कर रखा था। गश्त और सर्चिंग के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपये नगद, 430 जिंदा एम्युनेशन, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की थी। इस मामले में थाना भोरमदेव में अपराध क्रमांक 19/2021 (धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 25 आर्म्स एक्ट, 38(2), 39(2), 13 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
घटना में शामिल महिला नक्सली **शर्मिला उर्फ सोमे उयक्का पति प्रशांत उर्फ सतीश मीडियम (उम्र 30 वर्ष)**, निवासी मल्लेपल्ली, थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर (छ.ग.) लंबे समय से फरार थी। वह भी बीजापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार की जा चुकी थी। कबीरधाम पुलिस ने उसे भी विधिवत गिरफ्तार कर भोरमदेव थाना के प्रकरण में न्यायिक रिमांड पर भेजा।
कबीरधाम पुलिस ने इन नक्सलियों को पकड़ने के लिए लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्त, सर्चिंग, और आसूचना तंत्र का उपयोग किया। यह सफलता पुलिस के सतर्क प्रयासों और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स श्री संजय ध्रुव, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर, निरीक्षक बलीराम बिसेन (थाना प्रभारी भोरमदेव), उप निरीक्षक रोशन बघेल, और थाना प्रभारी झलमला के साथ उनकी टीम ने उत्कृष्ट भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) ने इस सफलता पर टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में नक्सलवाद का खात्मा करने और क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नक्सल गतिविधियों या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
कबीरधाम पुलिस नक्सलवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर जिले को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए तत्पर है।