Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती की धूम, रेलवे ने रद्द की 24 ट्रेनें…

  रायपुर.   आज का दिन विभिन्न धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से भरा हुआ है. कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर प्रदेशभर में नदी-तालाबों के किनार...

Also Read

 रायपुर. आज का दिन विभिन्न धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से भरा हुआ है. कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर प्रदेशभर में नदी-तालाबों के किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, जहां लोग दीपदान और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस दिन का विशेष महत्व है, क्योंकि यह सनातन धर्म में अत्यधिक पवित्र माना जाता है. वहीं, 15 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती पर सिख धर्मावलंबी गुरु पर्व मनाएंगे, जिसके कारण कई स्कूलों में छुट्टी रहेगी. दूसरी ओर, रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ा झटका देते हुए 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 2 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जनजाति गौरव दिवस और अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे और पंडरी स्थित खालसा स्कूल का भी दौरा करेंगे.



 कार्तिक पूर्णिमा पर नदी-तालाबों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशभर में नदी-तालाबों के किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. लोग आस्था के साथ नदी और तालाबों में डुबकी लगा रहे हैं और दीपदान कर रहे हैं. इस दिन का विशेष महत्व है, क्योंकि कार्तिक माह और पूर्णिमा तिथि सनातन धर्म में अत्यधिक पवित्र मानी जाती है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है, जिसे करने से पूरे वर्ष गंगा स्नान करने का पुण्य प्राप्त होता है. साथ ही, दीपदान और मां लक्ष्मी की पूजा से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.  श्रद्धालुओं ने श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि की कामना की. कार्तिक पूर्णिमा को भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार का दिन भी माना जाता है, जो उनके दस प्रमुख अवतारों में पहला अवतार है, और इस कारण इस दिन का धार्मिक महत्व और बढ़ जाता है.   

Guru Nanak Gurpurab 2024

 15 नवंबर 2024 को, सिख धर्म के संस्थापक, गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर गुरु पर्व के अवसर पर भारत के कई स्कूलों में छुट्टी रहने वाली है. यह दिन एक राजपत्रित अवकाश के रूप में चिन्हित है. गुरु नानक देव जी की जयंती पर परिवारों को गुरु नानक की शिक्षाओं का सम्मान करने वाले धार्मिक समारोहों और सामुदायिक सेवाओं का हिस्सा बनने का अवसर मिलता है.
इस अवसर पर पंजाब में, स्कूल दो दिनों के लिए बंद रहेंगे.

रेलवे यात्रियों को बड़ा झटका, 24 ट्रेनें रद्द

बिलासपुर: रेलवे ने एक बार फिर से यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 2 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. यह निर्णय नौरोजाबाद स्टेशन पर होने वाले यार्ड नोटिफिकेशन कार्य के कारण लिया गया है. इस काम के चलते बिलासपुर-कटनी रूट की ट्रेनें प्रभावित होंगी और 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक इन ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इनमें नर्मदा, गरीब रथ, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा, जिसके कारण छत्तीसगढ़ से भोपाल, इंदौर, अनूपपुर और दिल्ली जाने वाले यात्री परेशान होंगे.

सीएम विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जनजाति गौरव दिवस और अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम साइंस कॉलेज में आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री पंडरी स्थित खालसा स्कूल भी जाएंगे. इसके अलावा, वे प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम 3:15 बजे उनके निवास पर समाप्त होगा.

केन्द्रीय छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने आज आखिरी दिन

केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. जो विद्यार्थी वर्ष 2024 के लिए नवीन आवेदन करना चाहते हैं या वर्ष 2019 से 2023 तक के लिए नवीनीकरण आवेदन करना चाहते हैं, वे आज, 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इससे पहले, आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया है. विद्यार्थी महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन करवाना सुनिश्चित करें, क्योंकि इसके बाद ही माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आवेदन का ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जाएगा.

नगर में आज की प्रमुख गतिविधियाँ

इनर इंजीनियरिंग कार्यक्रम 

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु द्वारा डिजाइन किया गया ‘इनर इंजीनियरिंग’ कार्यक्रम आज शाम 6 बजे से रात 9:15 बजे तक वालफोर्ट हाईट्स सोसाइटी, भाठागांव के क्लब हाउस में आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम आत्मज्ञान और मानसिक शांति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

भागवत कथा 

प्रसिद्ध कथावाचक पं. राजेश पांडेय द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ के अंतर्गत श्रीकृष्ण की बाल लीला और रुखमणी विवाह के प्रसंगों का श्रवण कराया जाएगा. यह कथा शक्ति मंदिर के सामने प्रोफेसर कॉलोनी, सेक्टर-2 में दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.

सामूहिक चैत्यवंदन 

जैन चातुर्मास के समापन पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिद्धाचल के पट्ट के सम्मुख सामूहिक चैत्यवंदन और दादा गुरुदेव की पूजा का आयोजन सीमंधर स्वामी जैन मंदिर और दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में प्रातः 9:30 बजे से किया जाएगा.

शोभायात्रा 

ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट और आत्मस्पर्शीय चातुर्मास समिति की ओर से दीक्षार्थियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा के दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा जैन मंदिर, सदरबाजार से सुबह 7 बजे प्रारंभ होगी. साथ ही, दादाबाड़ी एमजी रोड पर शत्रुंजय तीर्थ की भावयात्रा सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी.