Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भिलाई निगम द्वारा बेतरकीब सड़क पर खड़ी गाड़ियों से ₹2500 का चालान काटा गया

भिलाई,असल बात भिलाई कलेक्टर टी एल में शिकायत की गई थी, कि सड़क के किनारे शिवाजी चौक नेहरू नगर में स्थित 90 कैफे, वडक्कम, एवं उसके इर्द-गिर्द...

Also Read

भिलाई,असल बात



भिलाई कलेक्टर टी एल में शिकायत की गई थी, कि सड़क के किनारे शिवाजी चौक नेहरू नगर में स्थित 90 कैफे, वडक्कम, एवं उसके इर्द-गिर्द स्थित रेस्टोरेंट में बेतरकीब गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं। जिससे आवा गमन बाधित होता है। इसकी शिकायत कलेक्टर महोदया सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी, से टीएल के समय की गई थी। यह जानकारी मिलते ही निराकरण के लिए नगर निगम भिलाई का तोड़फोड़ दस्ता, यातायात विभाग, एवं सुपेला थाने से पुलिस बल के सहयोग लेकर के गाड़ियों को हटवाया गया। गौरतलब है कि बहुत सारे युवा वर्ग, पारिवारिक लोग  एवं अन्य ग्राहक ग्राहको की भीड़ लगी रहती है। जो भी लोग खाने के लिए वहां पर आते हैं । अपनी गाड़ियां इधर-उधर खड़ा कर देते हैं। सड़क जाम हो जाता है इससे आवागमन बाधित होता है ।उसी को रोकने के लिए बेतरकीब  गाड़ियां खड़ी होने के कारण दुकानों से  ₹2500 की चालानी कार्रवाई की गई।  यह कार्रवाई शिवाजी चौक से होते हुए केपीएस चौक तक कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान जोन के राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, शशांक सिंह, राजेश गुप्ता, इमान सिंह कन्नौज, नंदू सिन्हा, तोड़फोड़ दस्ता  प्रभारी हरिओम गुप्ता, निरंजन

असाटी, कन्हैया यादव, मंगल जांगड़े, विष्णु सोनी खेमलाल, गवकरण,  आदि उपस्थित रहे। जनसंपर्क विभाग, नगर पाली निगम भिलाई,भिलाई निगम द्वारा बेतरकीब सड़क पर खड़ी गाड़ियों से ₹2500 का चालान काटा गया

असल बात