कवर्धा,असल बात कवर्धा,भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय समुदाय के लिए उनके योगदान को स्मरण करते हुए आज 15 नवंबर को जनज...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा,भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय समुदाय के लिए उनके योगदान को स्मरण करते हुए आज 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कबीरधाम जिले के 275 ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। ग्राम सभा सह उन्मुखीकरणन कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों,निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं अन्य हितधारकों का क्षमता विकास करने प्रशिक्षण भी दिया गया। ग्राम सभा में संविधान की प्रस्तावना का वाचन, स्वच्छता शपथ, नशीली दवाओं के दुरूपयोग के खिलाफ शपथ ग्रामीणों द्वारा ली गई। साथ ही प्रशिक्षण में पेसा, वन अधिकार अधिनियम सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण जैसे विभिन्न विषयों पर जानकारी देते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण कर प्रकृति को संरक्षित करने संदेश दिया गया।
ग्राम सभा के संबंध में कलेक्टर कबीरधाम श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत बोड़ला के 226, जनपद पंचायत पंडरिया के 41, जनपद पंचायत स.लोहारा के 07, एवं जनपद पंचायत कवर्धा के 01 ग्राम सहित जिले के कुल 275 ग्रामों में आज ग्राम सभा आयोजित हुई। जिसमे स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागो के मैदानी कर्मचारी ग्राम सभा में उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।