भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में युवा उत्सव का आयोजन किया गया। यह युवा उत्सव वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में युवा उत्सव का आयोजन किया गया। यह युवा उत्सव वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनके अवदानों को समर्पित किया गया व थीम “वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर” रखा गया। जिससे विद्यार्थी अहिल्याबाई के कार्यो उनकी प्रशासनिक कुशलता के बारे में जान सके। पोस्टर, रंगोली, कोलाज, मेंहदी, स्पॉट पेंटिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने अनाज व लकड़ी के बुरादे से मनभावन रंगोली बनाई व अपनी कल्पना से अहिल्या बाई होल्कर को सकार रूप दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में युद्ध में तलवार लिये घोड़े पर सवार वीरांगना को विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना का आधार बनाया व नारी शक्ति रूप को रेखांकित किया, कोलाज में विद्यार्थियों ने समाचार पत्रों और कटिंग से उनके जीवनी को उकेरा वही विद्यार्थियों ने अपनी बुद्धिमता, प्रशासनिक कौशल व साहस के लिये जाने, जाने वाली वीरांगना अहिल्या बाई होल्कर को अपनी मेंहदी के रूप में हाथों में सजाया व अपनी कल्पनाओं को आकार दे उन्हे भावभीनी श्रद्धांजली दी।
पोस्टर में थीम अहिल्याबाई होल्कर शक्ति तथा लचीलेपन का प्रतीक विषय पर कल्पनाओं के इन्द्रधनुषी रंग बिखेरा।
युवा उत्सव के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगता का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण लिखित था जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले पांच प्रतिभागी शामिल हुए। द्वितीय चरण ऑडियो विजुअल था जिसमें प्रथम स्थान पर आदित्य पांडे, चाहत सिंग परिहार बीकॉम प्रथम वर्ष, के वंदना रॉव, बीसीए प्रथम वर्ष विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। ऑन द स्पाट पेटिंग में विद्यार्थियों ने वीरांगना का अपनी तुलिका से सजीव चित्र अंकित किये।
तात्कालिक भाषण एवं एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपने गहन ज्ञान व बुद्धि कौशल का परिचय देते हुए अकाट्य तर्को से अपने विचारों का प्रतिपादन किया तो स्कीट प्रतियोगिता में भी अपने अभिनय कला का लोहा मनवाया।
महाविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने युवा उत्सव वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति पर आयोजित करने के लिए बधाई दी एवं आयोजन की सराहना करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को मंच मिलता है जिससे वे अपनी प्रतिभा प्रदर्शन महाविद्यालय स्तर पर करते है बल्कि उन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा-प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मोनिका मेश्राम स.प्रा. रसायनशास्त्र, निकिता देवांगन स.प्रा. बायोटेक्नोलॉजी, हितेश सोनवानी स.प्रा. अंग्रेजी, विजय मिश्रा, स.प्रा. वाणिज्य, डॉ. अभिलाषा शर्मा स.प्रा. शिक्षा, डॉ. सुनीता चंद्राकर स.प्रा. शिक्षा, श्रीमती श्रीलथा के नायर स.प्रा. कम्प्यूटर, श्रीमती ज्योति मिश्रा स.प्रा. अर्थशास्त्र, श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी विभागाध्यक्ष अंग्रेजी, सुश्री मोहिनी शर्मा स.प्रा. रसायनशास्त्र, सुश्री योगिता लोखंडे स.प्रा. सूक्ष्मजीवविज्ञान, सुश्री संजना सोलोमन स.प्रा. बायोटेक्नोलॉजी, श्रीमती कामिनी वर्मा स.प्रा. गणित, सुश्री समीक्षा मिश्रा स.प्रा. सूक्ष्मजीवविज्ञान थे।
चयनित प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है - कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में भूषण कुमार एमएससी बायोटेक्नोलॉजी प्रथम सेमेस्टर, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नंदिनी कर बीकॉम द्वितीय वर्ष, ऑन द स्पॉट पेटिंग प्रतियोगिता में जान्हवी ठाकुर बीसीए प्रथम सेमेस्टर, समूह गायन प्रतियोगिता में प्रांजल देशमुख एवं समूह एमएससी बायोटेक्नॉलॉजी प्रथम सेमेस्टर, सुगम संगीत प्रतियोगिता में गुनगुन ठाकुर बीसीए प्रथम सेमेस्टर, वाद-विवाद प्रतियोगिता में खुशी बीसीए प्रथम सेमेस्टर, विपक्ष में आदित्य पांडे, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में वंदना राव, बीसीए प्रथम सेमेस्टर, लघुनाटिका प्रतियोगिता में हिमांशु सेन एवं समूह विश्वविद्यालय टीम में चयनित हुए।
युवा उत्सव में चयनित हुये इन विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम को सफल में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने विशेष योगदान दिया।