Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग पुलिस की कार्यवाही,शराब विक्रय के लिये शराब परिवहन करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे, आरोपी के कब्जे 39 पौव्वा देशी मसाला शराब एवं सुजुकी ऐक्सेस स्कुटी 125 क्रमांक सीजी 7 सीएन 9694 जप्त

दुर्ग,असल बात              श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में, अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर एवं...

Also Read

दुर्ग,असल बात


             श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में, अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई सत्यप्रकश तिवारी के मार्गदर्शन में संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी । इसी दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति सुजुकी ऐक्सेस स्कुटी 125 क्रमांक सीजी 07 सीएन 9694 के ढिक्की में अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री हेतु टंकी मरोदा से उतई की ओर जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ, गवाहन के रवाना होकर टंकी मरोदा नेवई के दुर्ग से उतई मेन रोड पर नाका बंदी कर मुखबिर के बताये वाहन सुजुकी ऐक्सेस स्कुटी 125 क्रमांक सीजी 07 सीएन 9694 आते देखकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया संदेही के कब्जे से स्कुटी के ढिक्की में रखे 39 नग देशी मसाला शराब मिलने पर गवाहों के समक्ष उक्त शराब एवं स्कुटी को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया जाकर गिरफ्तारी उपरंात आरोपी का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे, प्रआर 432, राजेश देवांगन, 1221 सूरज पाण्डेय , आरक्षक रवि बिसाई, चंदन भास्कर का विशेष योगदान रहा है। 

अप0 क्रमांक 350/2024  

धारा 34(2) आबकारी एक्ट

गिरफ्तार  आरोपीगण- शुभम साहू उर्फ शुभम सागरवंशी पिता गेंद लाल सागरवंशी उम्र 30 वर्ष साकिन केम्प01 प्रगति नगर जलेबी चौक भाई किराना दुकान के पास थाना छावनी जिला दुर्ग मूल निवास ग्राम तमोरा थाना  रनचिराई जिला  बालोद  

जप्ती संपत्ति - 39 नग देशी मसाला शराब  कीमती 4290 रू एवं वाहन  सुजुकी ऐक्सेस स्कुटी 125 क्रमांक सीजी 7 सीएन 9694 कीमती 50,000/-रू जुमला कीमती 54290/- रूपये