भिलाई,असल बात दिनांक 20.11.2024 को पशु संरक्षण कानूनों और संवेदनशीलता पर एक दिवसीय रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एस.एन.जी.स्कूल स...
भिलाई,असल बात
दिनांक 20.11.2024 को पशु संरक्षण कानूनों और संवेदनशीलता पर एक दिवसीय रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एस.एन.जी.स्कूल सेक्टर-4 भिलाई में किया गया। उक्त कार्यशाला में श्री रामगोपाल गर्ग, भापुसे.पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेज, दुर्ग, श्री जितेन्द्र शुक्ला, भापुसे., पुलिस अधीक्षक,जिला दुर्ग, श्री मीत असर, एसोसिएट डायरेक्टर पेटा इंडिया, श्रीमती किरण आहूला, मैनेजर पेटा रायपुर, श्री निखिल एम जार्ज, श्री धनंजय प्रसाद, श्री कुशाल गजपाल, श्री मिलिंद शाहनी, श्री बीदिषा विशवाश , पीपल फॉर एनिमल दुर्ग भिलाई यूनिट-2 के पदाधिकारी उपस्थित हुए। श्री मीत असर, एसोसिएट डायरेक्टर पेटा इंडिया एवं श्रीमती किरण आहूला, मैनेजर पेटा रायपुर द्वारा लावारिश पशुओं के उपर क्रूरता करने वालों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने के संबंध में विस्तार से समझाया गया। इस दौरान श्री वेदव्रत सिरमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला दुर्ग, श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दुर्ग जिला दुर्ग, श्री सत्यप्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग, श्री राकेश झा, उप पुलिस अधीक्षक, जिला-बेमेतरा, श्री कमलनारायण शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक, जिला-बेमेतरा, श्री नीलकंठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक, रक्षित आरक्षी केन्द्र, जिला दुर्ग, निरीक्षक राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी, सुपेला, जिला दुर्ग एवं जिला-दुर्ग, बेमेतरा एवं बालोद के कुल-100 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उक्त प्रषिक्षण में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया,पशु संरक्षण कानूनों और संवेदनशीलता पर, एक दिवसीय रेज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन,स्थान-एस.एन.जी.स्कूल सेक्टर-4 भिलाई में आयोजित किया गया