रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा अपनी बढ़त को बढ़ाते नजर आ रही है. ईवीएम के तीसरे चरण की गिनती में भाजपा ने पांच हजार स...
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा अपनी बढ़त को बढ़ाते नजर आ रही है. ईवीएम के तीसरे चरण की गिनती में भाजपा ने पांच हजार से ज्यादा मतों के अंतर से बढ़ा ली है.ईवीएम के तीसरे चरण की गणना में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को 11240 मत मिले हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी 5202 मत मिले हैं, इस तरह से सुनील सोनी 5331 मतों के अंतर से बढ़त बना ली है.
इसके पहले दूसरे चरण की गिनती में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने 7651 मत प्राप्त किए, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 4245 मत प्राप्त किए थे.
वहीं पहले चरण में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को पहले राउंड में 3583 मत, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 2798 मत मिले थे.
दक्षिण विधानसभा राउंड वार अपडेट
पहला राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट मिले.
दूसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट मिले.
तीसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट मिले.
चौथा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस 8738 वोट मिले.