असल बात न्युज थाना अण्डा पुलिस टीम के द्वारा अपराध क्रमांक 86/2024 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस के प्रकरण में मिली सफलता घटना में विधि से...
असल बात न्युज
थाना अण्डा पुलिस टीम के द्वारा अपराध क्रमांक 86/2024 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस के प्रकरण में मिली सफलता
घटना में विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल
पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला दुर्ग (छ.ग.), अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) जिला दुर्ग एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय पाटन जिला दुर्ग के निर्देश पर जिले में चोरी, नकबजनी के बढ़ते घटनाओं के विरूद्ध अभियान कार्यवाही चलाया जा रहा है, जिसके तहत थाना अण्डा क्षेत्र मे दरम्यानी रात्री राजेश ट्रेडर्स हार्डवेयर दुकान ग्राम अण्डा में अज्ञात चोर द्वारा दुकान शटर को उखाड़कर अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखे नगदी रकम को चोरी कर लिये जाने की सूचना पर थाना अण्डा में अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुँच कर घेराबंदी कर आरोपी अरमान खान पिता अजीज अली उम्र 18 वर्ष 10 माह पता बुडौरा कुमहापुर थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश वर्तमान ग्राम चुनकट्टा थाना उतई जिला दुर्ग एवं विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया है तथा अन्य थाना क्षेत्र गुण्डरदेही, रनचिरई, बालोद, थनोद में भी चोरी करना स्वीकार किया है। घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। मामले के आरोपी अरमान खान को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर तथा विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय दुर्ग भेजा गया हैं। मामले में विवेचना जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भानुप्रताप साव, सउनि सुंदर लाल नेताम, प्रआर कौशलेन्द्र सिंह, दिलीप राउत आर. उमाकांत वर्मा, ओमप्रकाश, अजय चन्द्राकर, भवानी जगत, नितेश कुर्रे, तेजेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही है।