बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) हमेशा से अपनी शानदार गायकी और सादगी के लिए हर किसी के दिल में खास जगह रखते हैं. उनकी फैन ...
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) हमेशा से अपनी शानदार गायकी और सादगी के लिए हर किसी के दिल में खास जगह रखते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी संख्या में है, जो उनको और उनके गानों को बेहद प्यार करते हैं और उनके गानों को सुनना भी पसंद करते हैं. उनके टैलेंट की पूरी इंडस्ट्री तारीफ करती है. हाल ही में अब रैपर रफ्तार (Raftaar) ने अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की जमकर तारीफ की है.
बता दें कि रैपर रफ्तार (Raftaar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रैपर ने अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की सिंगिंग और उनकी शख्सियत की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं. शान पराशर के पॉडकास्ट में रफ्तार (Raftaar) ने अरिजीत के साथ जुड़े कुछ किस्से शेयर किए. रफ्तार ने बताया, ‘अरिजीत जैसा टैलेंटेड इंसान हमारी इंडस्ट्री में शायद ही कोई हो’.
हम जैसे 100 को खा जाते हैं – रफ्तार
रफ्तार (Raftaar) ने कहा कि ‘वे एक दिन में हम जैसे 100 को खा जाते हैं. जितना पैसा वो कमाते हैं और फिर भी कितने डाउन-टू-अर्थ रहते हैं, ये इंस्पिरेशनल है’. इस बातचीत में रैपर इक्का भी मौजूद थे. उन्होंने एक किस्सा छेड़ा, जिसमें रफ्तार ने बताया, ‘एक शो के बाद, अरिजीत अपनी गाड़ी का इंतजार किए बिना सीधे ऑटो में बैठ गए और घर चले गए. ये उनकी सादगी को दिखाता है’. रफ्तार ने बताया कि उन्हें शादी में परफॉर्म करना बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन शोज करना अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि कभी-कभी लोग ऐसा ऑफर देते हैं कि एक परफॉर्मेंस के बदले में बड़ी चीज मिल सकती है. जैसे, मुंबई में एक ड्यूप्लेक्स घर, जो काफी महंगा होता है, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने सिद्धांतों को प्रायोरिटी दी. उन्हें स्टेज शोज पसंद हैं और वे उसे ही करते हैं’.
अरिजीत सिंह की जमकर की तारीफ
बता दें कि अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने 2009 में फिल्म ‘मर्डर 2’ के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से अपने सिंगिग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उनके रोमांटिक गानों ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के फैंस उनके लाइव परफॉर्मेंस को लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं. उनके लिए मंच एक मंदिर की तरह है, जहां वे अपनी गायकी से लोगों का दिल जीतते हैं. वे अपने टैलेंट, सादगी और इंसानियत से लाखों दिलों पर राज करते हैं.