Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मैच नाइक-11ने एम डी किंगमहुदा प्रीमियर लीग 2024 को हराकर जीता

  पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रणव शर्मा पाटन, दुर्ग. असल बात news. पाटन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम महुदा में महुदा प्रीमियर ...

Also Read

 


पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रणव शर्मा

पाटन, दुर्ग.

असल बात news.

पाटन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम महुदा में महुदा प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन किया गया, उक्त प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगीता में विभिन्न खिलाड़ियों और टीम ने भाग लिया था जिसका फाइनल मैच नाइक-11 और एम डी किंग के मध्य खेला गया दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया परन्तु अंतिम ओवर में नाइक-11 टीम के खिलाड़ियों ने बाजी जीतकर पचास हजार की राशि और ट्राफी जीत ली.

पुरस्कार वितरण समारोह

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता एवं समाज सेवक इंजिनियर प्रणव शर्मा के गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ, साथ ही विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सोनकर नगर पालिका अमलेश्वर एवं युवा मोर्चा से राजू साहू की उपस्थिति रहीl महुदा प्रीमियर लीग 2024 के आयोजक समिति द्वारा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का साल और प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गयाl महुदा प्रीमियर लीग 2024 में खेमेंद्र को मैन आफ द सीरिज, अविनाश को बेस्ट बालर, मुकेश सिंगौर को बेस्ट बैट्समेन का पुरुस्कार प्राप्त हुआl महुदा प्रीमियर लीग 2024 प्रथम स्थान पर नाइक-11, द्वितीय एम डी किंग और तृतीय आर्यन किंग रहे, जिन्हें विजेता के रूप में क्रमशः पचास हजार, तीस हजार एवं बीस हजार की राशि और चेम्पियन्स ट्राफी से सम्मानित किया गयाl आयोजनकर्ताओं ने विशेष सहयोग के लिए शिवोम विद्यापीठ ग्रुप, जिज्ञासा ट्रेडर्स अमलेश्वर खुड़मुड़ा एवं समस्त ग्रामवासी व सभी सहयोगियों का आगामी वर्ष के आयोजन में और अधिक सहयोग की आशा सहित आभार व्यक्त किया हैl