कबीरधाम . असल बात न्यूज़. राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर कवर्धा जिले के पुलिस अधीक्षक को बदल दिया है. सेनानी धर्मेंद्र सिंह छवई अब व...
कबीरधाम .
असल बात न्यूज़.
राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर कवर्धा जिले के पुलिस अधीक्षक को बदल दिया है. सेनानी धर्मेंद्र सिंह छवई अब वहां के नए पुलिस अधीक्षक होंगे. श्री छवई, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 15वीं वाहिनी में बीजापुर में पदस्थ थे. राज्य शासन ने इसके साथ मोहला, मानपुर,चौकी और बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी बदल दिया है.